{"_id":"697cfb0e676aeaefbd00e414","slug":"barriers-were-put-up-to-prevent-entry-of-four-wheelers-into-the-mobile-market-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-147857-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: मोबाइल मार्केट में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद करने के लिए लगाए अवरोधक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: मोबाइल मार्केट में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद करने के लिए लगाए अवरोधक
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
शहर की मोबाइल मार्केट के बाहर एंट्री पर अवरोधक लगवाती यातायात पुलिस की टीम। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर के लाल बत्ती चौक के पास स्थित मोबाइल मार्केट में शुक्रवार को चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। यातायात पुलिस की निगरानी में मार्केट की एंट्री पर अवरोधक लगाए गए। अब मोबाइल मार्केट आने वाले चार पहिया वाहन चालकों को थाना रोड स्थित पार्किंग में ही अपने वाहन खड़े करने होंगे।
दुकानदारों को भी अपने चार पहिया वाहन पार्किंग में रखने होंगे, जबकि केवल दोपहिया वाहनों की ही मार्केट में एंट्री रहेगी। यह कदम जाम की स्थिति को कम करने और बाजार में वाहन चलने की सहजता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
ट्रैफिक थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि दुकानदारों को खुद अपने स्तर पर पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों की एंट्री रोकने से एंट्री प्वाइंट पर जाम जैसी समस्या नहीं रहेगी और बाजार में यातायात सुचारू रूप से चलेगा।
अवरोधक लगाने के साथ ही ट्रैफिक टीम लगातार निगरानी रखेगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। दुकानदारों और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि मोबाइल मार्केट में सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण बना रहे।
-- --
प्रधान ने कहा दुकानदार भी करें सहयोग
मोबाइल मार्केट के प्रधान विकास बत्रा ने बताया कि जो एंट्री पर अवरोधक लगाए गए हैं, उस पर कुछ दुकानदारों ने आपत्ति जताई है। ये अवरोधक सिर्फ ट्रायल के तौर पर लगाए गए हैं, कुछ दिनों तक व्यवस्था देखेंगे। अगर व्यवस्था कामयाब हुई तो अवरोधक लगे रहेंगे। वहीं उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे दुकान का स्टॉक रखने के बाद गाड़ी को पॉर्किंग में खड़ा करें ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
-- -
मोबाइल मार्केट में पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए मार्केट की ओर से अवरोधक लगाए गए हैं। दुकानदारों को कहा गया है कि चार पहिया वाहनों की एंट्री न होने दें और दुपहिया वाहनों को भी सही ढंग से खड़ा करें।
-जय सिंह, प्रभारी, ट्रैफिक थाना
Trending Videos
दुकानदारों को भी अपने चार पहिया वाहन पार्किंग में रखने होंगे, जबकि केवल दोपहिया वाहनों की ही मार्केट में एंट्री रहेगी। यह कदम जाम की स्थिति को कम करने और बाजार में वाहन चलने की सहजता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैफिक थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि दुकानदारों को खुद अपने स्तर पर पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों की एंट्री रोकने से एंट्री प्वाइंट पर जाम जैसी समस्या नहीं रहेगी और बाजार में यातायात सुचारू रूप से चलेगा।
अवरोधक लगाने के साथ ही ट्रैफिक टीम लगातार निगरानी रखेगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। दुकानदारों और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि मोबाइल मार्केट में सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण बना रहे।
प्रधान ने कहा दुकानदार भी करें सहयोग
मोबाइल मार्केट के प्रधान विकास बत्रा ने बताया कि जो एंट्री पर अवरोधक लगाए गए हैं, उस पर कुछ दुकानदारों ने आपत्ति जताई है। ये अवरोधक सिर्फ ट्रायल के तौर पर लगाए गए हैं, कुछ दिनों तक व्यवस्था देखेंगे। अगर व्यवस्था कामयाब हुई तो अवरोधक लगे रहेंगे। वहीं उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे दुकान का स्टॉक रखने के बाद गाड़ी को पॉर्किंग में खड़ा करें ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
मोबाइल मार्केट में पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए मार्केट की ओर से अवरोधक लगाए गए हैं। दुकानदारों को कहा गया है कि चार पहिया वाहनों की एंट्री न होने दें और दुपहिया वाहनों को भी सही ढंग से खड़ा करें।
-जय सिंह, प्रभारी, ट्रैफिक थाना
