{"_id":"697cfad5983744f0030d47aa","slug":"warning-of-indefinite-strike-if-suspended-patwari-is-not-reinstated-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-147835-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: निलंबित पटवारी बहाल न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: निलंबित पटवारी बहाल न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे पटवारी। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
फतेहाबाद। प्रदेश सरकार की क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खरीफ खराबा सत्यापन कार्य में निलंबित पटवारियों के समर्थन में शुक्रवार को लघु सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया गया। द रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि एक ही फोटो को कई खसरा नंबर पर अपलोड किए जाने के कारण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छह पटवारियों को निलंबित किया है।
प्रधान सुरेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया राज्य के सभी पटवारियों और उच्च अधिकारियों के साथ समान रूप से लागू की गई थी, क्योंकि प्रत्येक खसरा नंबर पर जाकर फोटो अपलोड करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने पहले प्रशासन और सरकार को ज्ञापन देकर पक्ष रखने के लिए समय मांगा था, लेकिन कोई उत्तर या बहाली नहीं मिली।
इस पर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया। पटवारियों ने आरोप लगाया कि प्रत्येक पटवारी के पास कई सर्किलों का कार्यभार है, इससे काम में देरी होना स्वाभाविक है। उन्होंने प्रशासन से उनकी समस्याओं को समझकर उचित कार्रवाई की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द बहाली नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
-- --
आमजन रहा बेहाल, कामकाज ठप
पटवारियों की इस हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है। लघु सचिवालय के बाहर पटवारियाें के बैठने के कारण ग्रामीण और शहरी लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए भटकना पड़ा। जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ी रजिस्ट्रियां और इंतकाल के काम पूरी तरह रुक गए हैं। छात्रों और युवाओं को डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र बनवाने में भारी परेशानी हुई। फतेहाबाद के पटवार भवन में शुक्रवार को काफी संख्या में पटवारियों की अनुपस्थिति के कारण लोग इंतजार करके चले गए। पटवार भवन में आए मुकेश, सोनू, प्रदीप, राम सिंह, छेलूराम आदि ने बताया कि वे काम के लिए पटवार भवन में आए थे लेकिन यहां आकर पता चला कि पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं, जब धरना स्थल पर गए तो उन्होंने कहा कि कार्यालय में जाकर ही काम कर पाउंगा।
-- -
प्रशासन को चेतावनी
धरने पर द रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन के बैनर के तले धरने पर बैठे पटवारियों व पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक उनके निलंबित साथियों को बहाल नहीं किया जाता और उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं होता, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे 2 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का कदम भी उठा सकते हैं।
Trending Videos
प्रधान सुरेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया राज्य के सभी पटवारियों और उच्च अधिकारियों के साथ समान रूप से लागू की गई थी, क्योंकि प्रत्येक खसरा नंबर पर जाकर फोटो अपलोड करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने पहले प्रशासन और सरकार को ज्ञापन देकर पक्ष रखने के लिए समय मांगा था, लेकिन कोई उत्तर या बहाली नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया। पटवारियों ने आरोप लगाया कि प्रत्येक पटवारी के पास कई सर्किलों का कार्यभार है, इससे काम में देरी होना स्वाभाविक है। उन्होंने प्रशासन से उनकी समस्याओं को समझकर उचित कार्रवाई की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द बहाली नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
आमजन रहा बेहाल, कामकाज ठप
पटवारियों की इस हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है। लघु सचिवालय के बाहर पटवारियाें के बैठने के कारण ग्रामीण और शहरी लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए भटकना पड़ा। जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ी रजिस्ट्रियां और इंतकाल के काम पूरी तरह रुक गए हैं। छात्रों और युवाओं को डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र बनवाने में भारी परेशानी हुई। फतेहाबाद के पटवार भवन में शुक्रवार को काफी संख्या में पटवारियों की अनुपस्थिति के कारण लोग इंतजार करके चले गए। पटवार भवन में आए मुकेश, सोनू, प्रदीप, राम सिंह, छेलूराम आदि ने बताया कि वे काम के लिए पटवार भवन में आए थे लेकिन यहां आकर पता चला कि पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं, जब धरना स्थल पर गए तो उन्होंने कहा कि कार्यालय में जाकर ही काम कर पाउंगा।
प्रशासन को चेतावनी
धरने पर द रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन के बैनर के तले धरने पर बैठे पटवारियों व पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक उनके निलंबित साथियों को बहाल नहीं किया जाता और उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं होता, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे 2 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का कदम भी उठा सकते हैं।
