{"_id":"697e4be86a65901fca0d8ee3","slug":"chief-ministers-osd-inspected-the-preparations-for-the-state-level-function-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147866-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: मुख्यमंत्री के ओएसडी ने राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: मुख्यमंत्री के ओएसडी ने राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान साधक, पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज की जयंती के अवसर पर 2 फरवरी को जिला फतेहाबाद के गांव पीलीमंदोरी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित है। इस समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत शनिवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बडखालसा ने भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा, डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल, मंच एवं पंडाल व्यवस्था, अतिथियों एवं आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, हेलीपैड, यातायात एवं सुरक्षा प्रबंधन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता तथा चिकित्सा सेवाओं सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। ओएसडी ने कहा कि पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली महान विभूति थे। उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित यह राज्यस्तरीय समारोह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम की गरिमा एवं महत्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं तथा विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाए। इस अवसर पर ओपी मालिया, सरपंच धर्मवीर, रमेश भादू, कंवल चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल, मंच एवं पंडाल व्यवस्था, अतिथियों एवं आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, हेलीपैड, यातायात एवं सुरक्षा प्रबंधन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता तथा चिकित्सा सेवाओं सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। ओएसडी ने कहा कि पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली महान विभूति थे। उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित यह राज्यस्तरीय समारोह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम की गरिमा एवं महत्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं तथा विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाए। इस अवसर पर ओपी मालिया, सरपंच धर्मवीर, रमेश भादू, कंवल चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
