{"_id":"697e5d3e27160b55df086aeb","slug":"transport-services-were-affected-as-50-percent-of-the-buses-from-the-district-were-diverted-to-kurukshetra-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-147890-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जिले से 50 प्रतिशत बसों के कुरुक्षेत्र जाने से परिवहन सेवा पर पड़ा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जिले से 50 प्रतिशत बसों के कुरुक्षेत्र जाने से परिवहन सेवा पर पड़ा असर
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
सिरसा, रतिया व टोहाना रूट पर जाने वाले बस स्टॉप पर बस के इंतजार में खड़े यात्री।
विज्ञापन
फतेहाबाद। प्रदेश सरकार की ओर से कुरुक्षेत्र के उमरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का असर जिले की परिवहन सेवाओं पर साफ देखने को मिला।
सरकारी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए जिले से करीब 100 रोडवेज बसों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इतनी बड़ी संख्या में बसों के जिले से बाहर जाने के कारण स्थानीय और ग्रामीण रूटों पर परिवहन सेवा पूरी तरह से ठप रही। इससे यात्रियाें को परेशानी हुई। शनिवार सुबह से ही फतेहाबाद के मुख्य बस स्टैंड सहित रतिया, भूना, टोहाना और भट्टू जैसे कस्बों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों की ओर जाने वाले रूटों पर बसें नदारद रहीं। बसों की कमी का सबसे अधिक खामियाजा स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों और रोजाना ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को भुगतना पड़ा।
ग्रामीण रूटों पर बसों सन्नाटा, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार: जिला मुख्यालय से चलने वाली सिरसा, हिसार और दिल्ली जैसे लंबे रूटों के साथ-साथ ग्रामीण रूटों पर भी घंटों इंतजार करना पड़ा। 110 बसों के कुरुक्षेत्र जाने से स्थिति यह रही कि जो बसें डिपो में बची थीं, वे मुख्य मार्गों पर ही कम पड़ गईं। जिस कारण बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ग्रामीण व लोकल रूटों के साथ-साथ कुछ लंबे रूट पर ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़े यात्री प्रदीप, सेवा सिंह, सुरेंद्र, दविंद्र सिंह आदि ने बताया कि वे काफी समय से बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे है। न तो लंबे रूट की बस आ रही है और न ही लोकल रूट की।
Trending Videos
सरकारी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए जिले से करीब 100 रोडवेज बसों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इतनी बड़ी संख्या में बसों के जिले से बाहर जाने के कारण स्थानीय और ग्रामीण रूटों पर परिवहन सेवा पूरी तरह से ठप रही। इससे यात्रियाें को परेशानी हुई। शनिवार सुबह से ही फतेहाबाद के मुख्य बस स्टैंड सहित रतिया, भूना, टोहाना और भट्टू जैसे कस्बों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों की ओर जाने वाले रूटों पर बसें नदारद रहीं। बसों की कमी का सबसे अधिक खामियाजा स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों और रोजाना ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को भुगतना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण रूटों पर बसों सन्नाटा, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार: जिला मुख्यालय से चलने वाली सिरसा, हिसार और दिल्ली जैसे लंबे रूटों के साथ-साथ ग्रामीण रूटों पर भी घंटों इंतजार करना पड़ा। 110 बसों के कुरुक्षेत्र जाने से स्थिति यह रही कि जो बसें डिपो में बची थीं, वे मुख्य मार्गों पर ही कम पड़ गईं। जिस कारण बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ग्रामीण व लोकल रूटों के साथ-साथ कुछ लंबे रूट पर ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़े यात्री प्रदीप, सेवा सिंह, सुरेंद्र, दविंद्र सिंह आदि ने बताया कि वे काफी समय से बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे है। न तो लंबे रूट की बस आ रही है और न ही लोकल रूट की।
