{"_id":"694ada39734530a4c00dacf7","slug":"city-councilor-accused-of-taking-bribes-for-ndc-report-filed-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145797-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नगर पार्षद पर एनडीसी के लिए रिश्वत लेने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नगर पार्षद पर एनडीसी के लिए रिश्वत लेने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रतिया। नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 के पार्षद विजय कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार कार्यालय में भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट वार्ड नंबर 15 निवासी हरप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई। हरप्रीत सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके एम्पलाइज कॉलोनी में स्थित 193 वर्ग गज के मकान की प्रॉपर्टी आईडी की एनडीसी निकलवाने के लिए विजय कुमार पार्षद द्वारा 28000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई गई थी।
गूगल पे से लिए गए रिश्वत के पैसे
एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच के दौरान पाया गया था कि 26 जुलाई 2023 को शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह द्वारा विजय कुमार पार्षद के मोबाइल नंबर पर गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये पार्षद के गूगल पे अकाउंट में डाले गए थे। इसके बाद पार्षद विजय कुमार द्वारा एनडीसी के पोर्टल पर अपने मोबाइल से आवेदन किया गया था। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह द्वारा अपने पीएनबी बैंक के खाते से 4 सितंबर 2023 को नगर पालिका के खाते में 16387 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे और इसी दिन विजय कुमार पार्षद द्वारा नगर पालिका से एनडीसी निकलवा ली गई थी। इतना ही नहीं, 5 सितंबर 2023 को विजय कुमार पार्षद द्वारा शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन के माध्यम से बकाया 8000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायतकर्ता द्वारा ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई। ये रिकार्डिंग एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को दे दी गई। यह ऑडियो कुछ समय पहले नगर पालिका के एक प्रतिनिधि द्वारा वायरल भी की गई थी। जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर देर रात हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में पार्षद विजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कई अन्य कर्मचारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार
एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों की मानें तो इस मामले में कुछ अन्य लोगों के शामिल पाए जाने की आशंका है। ऐसे में जल्द ही नगर पालिका से रिकॉर्ड भी तलब किया जाएगा और नगर पालिका के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। इस बारे में जब पार्षद विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है।
Trending Videos
गूगल पे से लिए गए रिश्वत के पैसे
एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच के दौरान पाया गया था कि 26 जुलाई 2023 को शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह द्वारा विजय कुमार पार्षद के मोबाइल नंबर पर गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये पार्षद के गूगल पे अकाउंट में डाले गए थे। इसके बाद पार्षद विजय कुमार द्वारा एनडीसी के पोर्टल पर अपने मोबाइल से आवेदन किया गया था। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह द्वारा अपने पीएनबी बैंक के खाते से 4 सितंबर 2023 को नगर पालिका के खाते में 16387 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे और इसी दिन विजय कुमार पार्षद द्वारा नगर पालिका से एनडीसी निकलवा ली गई थी। इतना ही नहीं, 5 सितंबर 2023 को विजय कुमार पार्षद द्वारा शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन के माध्यम से बकाया 8000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायतकर्ता द्वारा ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई। ये रिकार्डिंग एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को दे दी गई। यह ऑडियो कुछ समय पहले नगर पालिका के एक प्रतिनिधि द्वारा वायरल भी की गई थी। जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर देर रात हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में पार्षद विजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई अन्य कर्मचारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार
एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों की मानें तो इस मामले में कुछ अन्य लोगों के शामिल पाए जाने की आशंका है। ऐसे में जल्द ही नगर पालिका से रिकॉर्ड भी तलब किया जाएगा और नगर पालिका के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। इस बारे में जब पार्षद विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है।