{"_id":"694bc770d931a77925054658","slug":"video-organizing-police-school-program-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से पुलिस पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से पुलिस पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन
गांव ढिंगसरा के शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्वांत जैन ने विद्यार्थियों को संबोधन में कहा कि नशा बर्बादी का रास्ता है, इससे दूर रहें। बच्चे पढ़ें और अपना भविष्य बनाएं, साइबर क्राइम से बचकर रहें। अगर साइबर क्राइम हुआ है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके सूचना दें। कार्यक्रम में शांति निकेतन स्कूल ढिंगसरा के प्रधानाचार्य रणसिंह रेपस्वाल व डायरेक्टर विजय सिंह बाघेला, सरपंच सुभाष मूंड, शिक्षाविद् सर्वजीत सिंह मान, पीडीएम स्कूल के प्रधानाचार्य अनिता गिजरोईया, साधुराम जाखड़, गुरमेहर सिंह, पंकज मेहता, भूपेंद्र गोदारा सहित विद्यार्थी व अन्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक सिद्वांत जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का छात्र ही कल का भविष्य है और यदि युवा पीढ़ी स्वस्थ, जागरूक और सुरक्षित होगी तभी समाज सशक्त बन पाएगा। नशा धीरे-धीरे व्यक्ति की सोच, स्वास्थ्य, पढ़ाई और भविष्य को खोखला कर देता है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ लेने और अपने आसपास के लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने अपने संबोधन में बढ़ते साइबर अपराधों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड, लिंक फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग एवं ऑनलाइन गेमिंग के खतरों के बारे में सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी को भी न दें। उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि कभी वे साइबर अपराध या किसी भी संदिग्ध गतिविधि का शिकार हों तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत अपने अभिभावकों, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।