Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Youth Congress launches ‘Chalo Panchayat’ campaign from Ujjain, to highlight government failures
{"_id":"694b61e28fdd7e4d24037c00","slug":"youth-congresss-chalo-panchayat-campaign-has-started-and-will-reach-every-assembly-constituency-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3768053-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: यूथ कांग्रेस का ‘चलो पंचायत अभियान’ उज्जैन से शुरू, सरकार की विफलताओं पर उठाएगी आवाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: यूथ कांग्रेस का ‘चलो पंचायत अभियान’ उज्जैन से शुरू, सरकार की विफलताओं पर उठाएगी आवाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 24 Dec 2025 10:18 AM IST
Link Copied
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद यूथ कांग्रेस ने आज चलो पंचायत अभियान की शुरुआत की। यह अभियान उज्जैन से शुरू होकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचेगा, जहां भाजपा सरकार की कथित विफलताओं को जनता के बीच रखा जाएगा। यह बात यूथ कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ने अभियान के शुभारंभ के दौरान कही।
यश घनघोरिया ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। वोट चोरी, मनरेगा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का उद्देश्य है कि युवा आवाज उठाएगा, हर अधूरा वादा याद दिलाएगा। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांगों को बुलंद किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए यश घनघोरिया ने कहा कि यूथ कांग्रेस आने वाले दिनों में कलेक्ट्रेट और नगर निगम का घेराव करेगी और हर जिले में सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान कई वादे किए गए थे, लेकिन आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। रोजगार के अभाव में युवा पलायन करने को मजबूर हैं और प्रतिदिन प्रदेश से करीब 40 महिलाएं लापता हो रही हैं, जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गांधी जी का नाम और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और अपनी सारी सीमाएं पार कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन गंभीर मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 62.75 लाख से अधिक युवा आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। लाडली बहना योजना के बाद लाडला भाई को सिर्फ धोखा मिला है। डबल इंजन सरकार ने वादे तो डबल किए लेकिन नौकरियों की रफ्तार शून्य रही।
उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में 10.46 लाख से ज्यादा ओबीसी युवा नौकरी की तलाश में हैं, क्या बेरोजगारी का सबसे बड़ा बोझ पिछड़े वर्गों पर ही डाला जा रहा है? 2023 के भाजपा घोषणा-पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हर परिवार को कम से कम एक नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी किसी परिवार को रोजगार नहीं मिला। बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 10 हजार रुपये मासिक भत्ता देने का वादा भी किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। इस मौके पर अभियान प्रभारी स्वीटी पाटिल और उज्जैन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।