{"_id":"694ad5ccff472fdf82083e9d","slug":"video-instructions-given-to-complete-work-at-gangaghat-railway-station-quickly-by-working-day-and-night-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रात-दिन काम कराकर जल्द खत्म कराने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रात-दिन काम कराकर जल्द खत्म कराने के निर्देश
अमृत भारत रेल स्टेशन योजना के अंतर्गत गंगाघाट रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम तीन साल से बेहद धीमी गति से हो रहा। इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को लखनऊ मंडल के गति शक्ति यूनिट के डिप्टी चीफ इंजीनियर ऋषि यादव ने निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्देश दिया कि बड़े हाईलोजन लाइट लगाकर रात में भी काम कराएं, जिससे निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके।
डिप्टी चीफ इंजीनियर ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन परिसर के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था एके बिल्डर्स के कर्मचारी मदन तिवारी से कार्य की प्रगति जानी। ठेकेदार के कार्य पर असंतोष जताया। यूनिट के असिस्टेंट एक्जक्यूटिव इंजीनियर मनीष हरित व जेई अभिषेक मिश्रा को कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब दिन के साथ रात में भी कार्य कराया जाए ताकि जल्द कार्य खत्म हो। मालूम हो कि योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर यार्ड, नई बिल्डिंग, हाईटेक आरक्षण सुविधा, वातानुकूलित वेटिंग रूम, फुटओवरब्रिज व प्लेटफार्म विस्तारीकरण समेत अन्य काम होने हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।