अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकरी के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का सहारा छिनने से पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस दुर्घटना में तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, जिससे परिवार पर गहरा संकट आ गया है।
रंग-पेंट का काम कर चला रहा था परिवार
मृतक के परिजन अर्जुन ने बताया कि युवक का नाम देवकीनंदन, पुत्र हरि सिंह, निवासी हादरेडा था। वह दिवाकरी क्षेत्र में किराए पर रहकर रंग-पेंट का कार्य करता था और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
यह भी पढ़ें- Baran News: अंता के पास भीषण सड़क हादसा; डिवाइडर पर सो रहे दो किसानों को बस ने कुचला, दोनों की मौत
काम से लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, देवकीनंदन बीते दिन राजगढ़ की ओर काम से गया हुआ था। देर रात काम समाप्त कर वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दिवाकरी के पास तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस
आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।