UP: कक्षा दो के छात्र ने लिखा हेल्प; फिर खुला स्कूल में मानसिक प्रताड़ना का खेल, चार पर रिपोर्ट…पढ़ें मामला
Kanpur News: सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में कक्षा दो के छात्र को पेन चोरी के नाम पर इतना प्रताड़ित किया गया कि वह दीवारों पर हेल्प लिखने लगा। मामले में पुलिस ने डायरेक्टर और प्रिंसिपल समेत चार पर एफआईआर दर्ज की है।
विस्तार
कानपुर के सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में कक्षा दो के आठ वर्षीय छात्र ने स्कूल में दी जा रही मानसिक प्रताड़ना से गुमसुम होकर घर की दीवारों पर हेल्प... हेल्प... लिखना शुरू कर दिया। रात को सोते वक्त नींद में बड़बड़ाते हुए कहा कि मैम... मैंने पेन नहीं लिया। मां ने जब बच्चे को गले लगाकर बात की, तो स्कूल में उसे पेन चोरी के आरोप में स्टाफ की ओर से मानसिक प्रताड़ित किए जाने का खेल सामने आया।
मां ने स्कूल के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य, कक्षाध्यापिका और शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रमईपुर न्यू सोसाइटी रौतारा निवासी फौजी अभिषेक शंकर दुबे का बेटा आकाश (8) सेनपश्चिम पारा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। मां पूनम दुबे ने पुलिस को बताया कि कक्षाध्यापिका संगीता मलिक, प्रधानाचार्य अनुप्रित रावत, शिक्षक स्वतंत्र अग्निहोत्री ने बीती 28 नवंबर को बेटे पर पेन चोरी का आरोप लगाया।
बेटे के चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज मांगा
चोरी का आरोप लगाकर उसका वीडियो बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पूनम के अनुसार 28 नवंबर को उनका बेटा स्कूल ही नहीं गया था। 12 दिसंबर को उन्हें स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की गई। इस पर उन्होंने प्रबंधक और शिक्षकों से बेटे के चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज मांगा। स्कूल प्रबंधन ने धमकाते हुए वीडियो देने से इन्कार कर दिया।
हर जगह हेल्प, हेल्प लिखने लगा
मां के अनुसार स्कूल में हुई इस घटना के बाद से बेटा हर जगह हेल्प, हेल्प लिखने लगा। पूछने पर कुछ भी नहीं बता रहा था। एक दिन नींद में बार-बार उसे बड़बड़ाते हुए सुना। नींद खुलने पर बेटे से पूछा, तो उसने स्वतंत्र सर पर डराने, धमकाने की शिकायत की। इस पर वह प्रबंधक और प्रधानाचार्य से बात करने पहुंचीं, तो चोरी गए पेन की कीमत मांगी गई।
स्कूल डायरेक्टर समेत चार पर रिपोर्ट
सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधक और शिक्षकों को कई बार थाने बुलाया गया, लेकिन कोई भी थाने नहीं आया। मां की तहरीर पर डायरेक्टर देवराज सिंह राजावत, प्रधानाचार्य अनुप्रित रावत, कक्षाध्यापिका संगीता मलिक, शिक्षक स्वतंत्र अग्निहोत्री के विरुद्ध धमकाने और धारा (75 किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कक्षा की स्मार्ट टीवी का पेन चोरी हो गया था। कक्षा के दूसरे बच्चों से पूछने पर इसी बच्चे का नाम बताया गया। इसके बाद अभिभावक को स्कूल बुलाया गया था। बच्चे ने मां के सामने चोरी की बात कबूली थी। इस दौरान बच्चे के पिता ने शिक्षकों से अभद्रता की। एफआईआर दर्ज होने की बात मीडिया से पता चली है। -देवराज सिंह राजावत, स्कूल डायरेक्टर
