सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur chaotic operation of erickshaws brought under control rickshaws should be operated on only four routes

Kanpur: ई-रिक्शा के जंगलराज पर लगेगा अंकुश; व्यापारी बोले- 40 के बजाय सिर्फ चार रूटों पर चलाए जाएं रिक्शे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 24 Dec 2025 01:50 PM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब ई-रिक्शा 40 के बजाय सिर्फ चार लंबे रूटों पर चलेंगे। बुधवार को पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक में इस नए रूट प्लान पर अंतिम मुहर लगेगी।

विज्ञापन
Kanpur chaotic operation of erickshaws brought under control rickshaws should be operated on only four routes
जीटी रोड डिप्टी पड़ाव मार्ग पर सवारियां भरने के लिए बीच सड़क पर खडे आॅटो को हटवाती पुलिस - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में यातायात भवन मीरपुर में डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने शहर के अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की। इसमें यातायात संचालन में समस्या बने ई-रिक्शा के संचालन को नियंत्रित करने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे। व्यापारियों ने 40 के बजाय चार रूटों पर ई-रिक्शा चलाने की राय दी। साथ ही एक रूट पर ई-रिक्शों की संख्या 15000 निर्धारित करने की बात कही।

Trending Videos

बंद रास्तों को खोेलने की मांग उठाई। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने सुझाव दिया कि सभी ई-रिक्शा वालों को लाभ मिले इसके लिए इनका रूट बढ़ाकर लंबा किया जाए। यातायात को नियंत्रित करने के लिए घंटाघर चौराहे पर मंदिर के सामने बंद रास्ते को खोला जाए और शहर के अन्य चौराहों पर भी बंद रास्तों को खोलने के लिए समीक्षा की मांग की।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur chaotic operation of erickshaws brought under control rickshaws should be operated on only four routes
जरीबचौकी चौराहे पर ऑटो की अराजकता, - फोटो : amar ujala

अधिकतम 15 हजार ई- रिक्शा ही एक रूट पर होंगे
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि कानपुर में लगभग 50 हजार ई-रिक्शा चलते हैं। उनको अलग-अलग 40 रूट में संचालित किया जा रहा था। कई बार नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 1500 ई-रिक्शों का चालान भी किया गया है। अब महानगर में ई- रिक्शा संचालन के लिए चार या पांच रूट ही बनाए जाएंगे। साथ ही किसी एक रूट पर बहुत ज्यादा ई-रिक्शा न चलें। उसके लिए अधिकतम 15 हजार ई- रिक्शा ही एक रूट पर होंगे।

Kanpur chaotic operation of erickshaws brought under control rickshaws should be operated on only four routes
गुटैया क्रासिंग से देवकी पैलेस चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने घेर रखी है स - फोटो : amar ujala

ई- रिक्शा को इस व्यवस्था से अलग रखा जाए
बैठक में ई रिक्शा संचालन के लिए महानगर में 40 रूट तय करने के बजाय इसे 4 रूट में करने का निर्णय लिया गया। फीटा के उमंग अग्रवाल ने सुझाव दिया कि रूट के हिसाब से ई-रिक्शा चालकों को अलग-अलग नंबर दिए जाएं। इससे ये दूसरे रूट में नहीं जा सकेंगे। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद ने सुझाव दिया कि माल ढोने वाले ई- रिक्शा को इस व्यवस्था से अलग रखा जाए। ओला, उबर वाले ई-रिक्शा को भी इस व्यवस्था से अलग करने की मांग की।

Kanpur chaotic operation of erickshaws brought under control rickshaws should be operated on only four routes
कर्नलगंज थाना के सामने ही चालकों ने सवारियां भरने के लिए खडा कर रखा ई-रिक्शा - फोटो : amar ujala

ट्रैफिक व्यवस्था और ई-रिक्शा के रूट पर विचार विमर्श होगा
जिला टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड़ ने ई-रिक्शा के अलावा टेंपो संचालकों में भी सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। ई- रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ई-रिक्शा के लिए स्टैंड व्यवस्था की मांग उठाई। बैठक में प्रदीप केडिया, आलोक वाजपेयी, अशफाक अहमद खान, जय कुमार शर्मा, मोहम्मद शाहिद, सुरेंद्र जायसवाल आदि थे। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को व्यापारियों से बातचीत हुई है। बुधवार को उनकी पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक होनी है। उसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और ई-रिक्शा के रूट पर विचार विमर्श होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed