सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Women who pay income tax receiving widows pension revealed during family ID and KYC verification

Kanpur: आयकर भरने वाली महिलाएं ले रहीं 1000 रुपये विधवा पेंशन, फैमिली आईडी और केवाईसी सत्यापन के दौरान खुलासा

रजत यादव, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 24 Dec 2025 10:50 AM IST
सार

Kanpur News: कानपुर मंडल में केवाईसी सत्यापन के दौरान 3,392 ऐसी विधवाएं मिलीं हैं, जो इनकम टैक्स भरने के साथ ही सरकारी पेंशन ले रही हैं। निदेशालय ने इन सभी अपात्रों का नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं।
  • केस वन- कृष्णा बिहार की रहने वाली सुमन देवी इनकम टैक्स भरने के साथ ही विधवा पेंशन का लाभ भी ले रही हैं।
  • केस दो- केशवपुरम, रावतपुर की रहने वाली नीलम दीक्षित इनटैक्स देने के साथ ही विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं।

विज्ञापन
Kanpur Women who pay income tax receiving widows pension revealed during family ID and KYC verification
टैक्सपेयर महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में गरीब और बेसहारा विधवा महिलाओं के लिए शुरू की गई पेंशन योजना में फैमिली आईडी और केवाईसी सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मंडल की 3,392 विधवा महिलाएं इनकम टैक्स देने के साथ ही विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं। इसमें कानपुर की 1818 महिलाएं हैं। मामला उजागर होने के बाद महिला कल्याण निदेशालय ने मंडल के सभी जिलों के जिला प्रोबेशन अधिकारियों (डीपीओ) को लाभार्थियों की सूची भेजकर तत्काल सत्यापन के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

गरीब विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 1000 रुपये प्रति माह, यानी हर तिमाही 3000 रुपये की सहायता राशि सीधे खाते में दी जाती है। कानपुर जिले में 68 हजार से अधिक विधवाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं। बीते डेढ़ साल से योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों का केवाईसी अपडेट और फैमिली आईडी जनरेशन का कार्य चल रहा है। इसी प्रक्रिया में प्रदेश भर में खेल पकड़ में आया। जांच में सामने आया कि प्रदेश में कुल 44,227 महिलाएं ऐसी हैं जो इनकम टैक्स भरने के साथ ही विधवा पेंशन ले रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

तहसील और ब्लाॅक स्तर पर भेज दी है सूची
मंडल भर के जिलों की बात करें तो स्थिति और भी चौंकाने वाली है। यहां 3,392 विधवा महिलाएं इनकम टैक्सदाता होने के साथ सरकारी पेंशन ले रही हैं। मंडल में सबसे अधिक कानपुर की 1881 विधवा महिलाएं इनकम टैक्स भरते हुए भी पेंशन का लाभ लेते मिलीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला कल्याण निदेशालय ने मंडल के सभी जिलों के डीपीओ को पत्र जारी कर लाभार्थियों के गहन सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सत्यापन में अपात्र पाए जाने पर संबंधित महिला का नाम पेंशन सूची से हटाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रोवेशन अधिकारी ने सूची तहसील और ब्लाॅक स्तर पर भेज दी है।

मंडल के जिलों में इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या

  • कानपुर नगर- 1881
  • कानपुर देहात- 333
  • कन्नौज- 276
  • औरैया- 258
  • इटावा- 337
  • फर्रुखाबाद- 307

निदेशालय से टैक्स देने वाली महिलाओं की सूची जारी की गई है। जिले में 1881 लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। तहसील और ब्लाॅकों को सूची भेज दी गई है। वहीं, अपने कर्मचारियों से भी सत्यापन कराऊंगा।  -विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed