Kanpur: आयकर भरने वाली महिलाएं ले रहीं 1000 रुपये विधवा पेंशन, फैमिली आईडी और केवाईसी सत्यापन के दौरान खुलासा
Kanpur News: कानपुर मंडल में केवाईसी सत्यापन के दौरान 3,392 ऐसी विधवाएं मिलीं हैं, जो इनकम टैक्स भरने के साथ ही सरकारी पेंशन ले रही हैं। निदेशालय ने इन सभी अपात्रों का नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं।
- केस वन- कृष्णा बिहार की रहने वाली सुमन देवी इनकम टैक्स भरने के साथ ही विधवा पेंशन का लाभ भी ले रही हैं।
- केस दो- केशवपुरम, रावतपुर की रहने वाली नीलम दीक्षित इनटैक्स देने के साथ ही विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं।
विस्तार
कानपुर में गरीब और बेसहारा विधवा महिलाओं के लिए शुरू की गई पेंशन योजना में फैमिली आईडी और केवाईसी सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मंडल की 3,392 विधवा महिलाएं इनकम टैक्स देने के साथ ही विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं। इसमें कानपुर की 1818 महिलाएं हैं। मामला उजागर होने के बाद महिला कल्याण निदेशालय ने मंडल के सभी जिलों के जिला प्रोबेशन अधिकारियों (डीपीओ) को लाभार्थियों की सूची भेजकर तत्काल सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
गरीब विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 1000 रुपये प्रति माह, यानी हर तिमाही 3000 रुपये की सहायता राशि सीधे खाते में दी जाती है। कानपुर जिले में 68 हजार से अधिक विधवाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं। बीते डेढ़ साल से योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों का केवाईसी अपडेट और फैमिली आईडी जनरेशन का कार्य चल रहा है। इसी प्रक्रिया में प्रदेश भर में खेल पकड़ में आया। जांच में सामने आया कि प्रदेश में कुल 44,227 महिलाएं ऐसी हैं जो इनकम टैक्स भरने के साथ ही विधवा पेंशन ले रही हैं।
तहसील और ब्लाॅक स्तर पर भेज दी है सूची
मंडल भर के जिलों की बात करें तो स्थिति और भी चौंकाने वाली है। यहां 3,392 विधवा महिलाएं इनकम टैक्सदाता होने के साथ सरकारी पेंशन ले रही हैं। मंडल में सबसे अधिक कानपुर की 1881 विधवा महिलाएं इनकम टैक्स भरते हुए भी पेंशन का लाभ लेते मिलीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला कल्याण निदेशालय ने मंडल के सभी जिलों के डीपीओ को पत्र जारी कर लाभार्थियों के गहन सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सत्यापन में अपात्र पाए जाने पर संबंधित महिला का नाम पेंशन सूची से हटाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रोवेशन अधिकारी ने सूची तहसील और ब्लाॅक स्तर पर भेज दी है।
मंडल के जिलों में इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या
- कानपुर नगर- 1881
- कानपुर देहात- 333
- कन्नौज- 276
- औरैया- 258
- इटावा- 337
- फर्रुखाबाद- 307
निदेशालय से टैक्स देने वाली महिलाओं की सूची जारी की गई है। जिले में 1881 लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। तहसील और ब्लाॅकों को सूची भेज दी गई है। वहीं, अपने कर्मचारियों से भी सत्यापन कराऊंगा। -विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी
