सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Fog slows down trains even premium trains affected 3912 passengers cancel their tickets

Kanpur: ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, प्रीमियम ट्रेनों का भी हाल बुरा, 3912 यात्रियों ने रद्द कराए टिकट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 24 Dec 2025 12:42 PM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में घने कोहरे के कारण वंदे भारत और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें 15 घंटे तक लेट चल रही हैं, जिससे नाराज होकर लगभग चार हजार यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कर दिया।

विज्ञापन
Kanpur Fog slows down trains even premium trains affected 3912 passengers cancel their tickets
कोहरे से होकर निकलती ट्रेनें - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में कोहरे में ट्रेनों का हाल बुरा है। शाम की सुबह तो सुबह की ट्रेन शाम को कानपुर सेंट्रल स्टेशन आकर जा रही है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तो वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की है जो 15 घंटे तक लेट हो रही है। ज्यादा किराया देकर सुविधाओं की चाहत में इन प्रीमियम ट्रेनों में टिकट लेने वाले लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे और एक्स पर पोस्ट कर विरोध जता रहे हैं। इस बार कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। मेमू से लेकर स्पेशल और नियमित से लेकर प्रीमियम ट्रेनें तक लेट हो रही हैं।

Trending Videos

इस वजह से कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आसपास के जिलों से आकर यहां ट्रेनें पकड़ने वालों को और अधिक दिक्कत हो रही है। शाम को आने वाली ट्रेन सुबह आकर जा रही है जिस वजह से यात्री उनके रूट की जो भी ट्रेन मिल रही है, उसी में सफर करने को मजबूर हैं। इस गलन और ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना उन्हें किसी सजा से कम नहीं लग रहा है। मंगलवार को वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी सहित 52 ट्रेनें 15 घंटे तक देरी से आई। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से 3912 यात्रियों ने टिकट रद्द कराए।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Fog slows down trains even premium trains affected 3912 passengers cancel their tickets
ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक - फोटो : amar ujala

ये ट्रेनें रही लेट
22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत 14:52 घंटा, 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 10:15 घंटे, 14118 कालिंदी एक्सप्रेस 08:15 घंटे, 02563 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल 16 घंटे, 20434 एसएमवीडी कटरा-सूबेदारगंज मेल सात, 07401 मछलीपटतन्म स्पेशल सात, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 06:30 घंटे, 12521 राप्ती सागर 07:30 घंटे, 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ढाई घंटे, 12314 सियालदह राजधानी 05:15 घंटे, 12302 हावड़ा राजधानी पांच, 12878 रांची गरीब रथ चार, 12274 हावड़ा दूरंतो सात, 02570 दरभंगा स्पेशल छह घंटा।

Kanpur Fog slows down trains even premium trains affected 3912 passengers cancel their tickets
ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक - फोटो : amar ujala

यात्री पोस्ट कर जता रहे गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभम विद्यार्थी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन नंबर 02570 15 घंटा लेट है। यह सफर कष्टकारी हो गया है। एक अन्य यात्री ने लिखा कि गोड्डा से नई दिल्ली जाने वाली 12349 हमसफर एक्सप्रेस करीब सात घंटा लेट है। ट्रेन लेट होने की वजह से शौचालय गंदा है और खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इसी तरह, ए बनर्जी ने लिखा कि 12314 सियालदाह राजधानी नई दिल्ली से करीब छह घंटे लेट है। इससे समय बर्बाद हो रहा है।

Kanpur Fog slows down trains even premium trains affected 3912 passengers cancel their tickets
ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक - फोटो : amar ujala

कोहरे में 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से नहीं दौड़ पा रही ट्रेनें
फॉग सेफ डिवाइस के बाद भी कोहरे में ट्रेनें फर्राटा नहीं भर पा रही हैं। करीब तीन साल पहले तक जब यह जीपीएस आधारित सिस्टम नहीं था तब ट्रेनें कोहरे के समय अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चालने के निर्देश थे। यह सिस्टम आने के बाद ट्रेनों की गति अधिकतम 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई लेकिन इसके बावजूद ट्रेनें लेट हो रही हैं। बता दें कि यह सिस्टम घने कोहरे में लोको पायलट को सुरक्षित रूप से ट्रेन चलाने में मदद करता है, जिससे सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग और गति प्रतिबंधों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी (डिस्प्ले व ऑडियो के साथ) मिलती है। करीब पांच सौ मीटर पहले ही लोको पायलट को जानकारी मिल जाती है और उसे ट्रेन की गति नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed