{"_id":"694af318d5025ff2cb0845d3","slug":"gju-researchers-secured-first-and-third-positions-in-research-paper-presentation-fatehabad-news-c-21-hsr1020-776196-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोधपत्र प्रस्तुति किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोधपत्र प्रस्तुति किए
विज्ञापन
जीजेयू में शोधार्थियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।
विज्ञापन
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के शोधार्थियों ने फिजियोथेरेपी विषय पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज, नई दिल्ली (एम्स) में हुई 11वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र व पोस्टर प्रस्तुति में शानदार प्रदर्शन किया है।
शोधार्थी मोनिका शर्मा के कंपेरेटिव फैक्ट्स ऑफ क्रॉस फिट एंड सर्किट ट्रेनिंग ऑन ऐरोबिक पावर एंड परफार्मेंस इन फीमेल विषय पर प्रस्तुत किए गए शोध पत्र ने प्रथम स्थान हासिल किया। मोनिका रानी के इफेक्ट ऑफ रोप एक्सरसाइज ऑन फ्लेट फीट विषय पर शोध पत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शोधार्थी माधुरी ने कंपैरेटिव एनालिसिस ऑफ परस्पेक्टिस न्यूरोमस्कुलर फेसिलिटेशन एंड शार्टफुट एक्सरसाइजिज इन ट्रीटिंग फ्लेक्सिबल फीट विषय पर और सुरक्षा ने फलेक इन कथक डांसर : ए नेरेटिव रिव्यू विषय पर साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुत किए। शोधार्थी अपने सम्मान पत्रों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शोधार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा है कि उनकी इस उपलब्धि से अन्य शोधार्थियों को भी उच्च स्तरीय शोध की प्रेरणा मिलेगी। विभाग की डीन प्रो. सुमित्रा सिंह ने भी शोधार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
शोधार्थियों की सुपरवाइजर डॉ. कालिंदी देव ने बताया कि शोधार्थी मोनिका रानी व माधुरी ने अपनी प्रस्तुतियों में विषय से संबंधित नई तकनीकों की जानकारियां दी। शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों और साइंटिफिक पोस्टर्स के माध्यम से नवीनतम जानकारियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा भी मौजूद रहे।
Trending Videos
शोधार्थी मोनिका शर्मा के कंपेरेटिव फैक्ट्स ऑफ क्रॉस फिट एंड सर्किट ट्रेनिंग ऑन ऐरोबिक पावर एंड परफार्मेंस इन फीमेल विषय पर प्रस्तुत किए गए शोध पत्र ने प्रथम स्थान हासिल किया। मोनिका रानी के इफेक्ट ऑफ रोप एक्सरसाइज ऑन फ्लेट फीट विषय पर शोध पत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोधार्थी माधुरी ने कंपैरेटिव एनालिसिस ऑफ परस्पेक्टिस न्यूरोमस्कुलर फेसिलिटेशन एंड शार्टफुट एक्सरसाइजिज इन ट्रीटिंग फ्लेक्सिबल फीट विषय पर और सुरक्षा ने फलेक इन कथक डांसर : ए नेरेटिव रिव्यू विषय पर साइंटिफिक पोस्टर प्रस्तुत किए। शोधार्थी अपने सम्मान पत्रों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शोधार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा है कि उनकी इस उपलब्धि से अन्य शोधार्थियों को भी उच्च स्तरीय शोध की प्रेरणा मिलेगी। विभाग की डीन प्रो. सुमित्रा सिंह ने भी शोधार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
शोधार्थियों की सुपरवाइजर डॉ. कालिंदी देव ने बताया कि शोधार्थी मोनिका रानी व माधुरी ने अपनी प्रस्तुतियों में विषय से संबंधित नई तकनीकों की जानकारियां दी। शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों और साइंटिफिक पोस्टर्स के माध्यम से नवीनतम जानकारियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा भी मौजूद रहे।