{"_id":"694adc19cd6f4699380ae90b","slug":"the-papiha-tourist-complex-will-be-bustling-with-activity-again-with-preparations-underway-to-give-it-a-new-look-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-145764-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: पपीहा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में फिर शुरू होगी चहल-पहल, नया रूप देने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: पपीहा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में फिर शुरू होगी चहल-पहल, नया रूप देने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
शहर में स्थित पपीहा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स।
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर के पपीहा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में फिर से चहल-पहल लौटने की उम्मीद जगी हैं। पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ा यह कॉम्प्लेक्स फिर से पर्यटकों और लोगों को सुविधा देने के लिए तैयार होगा। लंबे समय के असमंजस के बाद अब पर्यटन विभाग ने इसे लीज पर देने के बजाय खुद चलाने और इसका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जल्द ही पर्यटन विभाग को इसका एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा।
पिछले कई सालों से पर्यटन विभाग इस कॉम्प्लेक्स को निजी हाथों में सौंपने (लीज पर देने) की तैयारी कर रहा था। कई बार प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन सिरे नहीं चढ़ सकी। इससे यह कांप्लेक्स वीरान होने लगा है, लेकिन अब विभाग ने इसका रखरखाव और संचालन पर्यटन विभाग स्वयं करेगा। ऐसे में उम्मीद है कि सरकारी देखरेख में इसकी गरिमा वापस लौटेगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
कभी होती थी यहां चहल-पहल, अब सुनसान
हरियाणा पर्यटन केंद्र ने वर्ष 1992 में फतेहाबाद में सरकारी पपीहा पर्यटन केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल ने 1992 में ही इसकी नींव रखी थी। यह पपीहा टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स दो सालों में बनकर तैयार हुआ। काॅम्प्लेक्स के निर्माण के साथ-साथ ही एक भव्य पार्क का निर्माण भी किया गया था। वर्ष 1994 में तत्कालीन पर्यटन मंत्री स्व. लीलाकृष्ण चौधरी ने इसका शुभारंभ किया था। पपीहा टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स फतेहाबाद का पहला ऐसा हाईफाई मोटेल व रेस्टोरेंट था। इस बार रेस्टोरेंट के साथ-साथ रात्रि ठहराव के लिए बढ़िया कमरों का निर्माण भी किया गया था। शुरुआती दौर में यह कॉम्प्लेक्स काफी चला और शहरवासियों का यहां जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन कोरोना काल के बाद अब वीरान हो चुका है।
-- -
दो की जगह होंगे आठ कमरे, नया लुक देने की तैयारी
कॉम्पलेक्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। वर्तमान में यहां केवल दो कमरों की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर अब आठ कमरे करने की योजना है। ठहरने की क्षमता बढ़ने से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। वहीं भवन के ढांचे को आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा ताकि यह फिर से शहर का प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सके। विभाग जल्द ही इसकी अनुमानित लागत बनाकर मुख्यालय भेजेगा, ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू हो सके।
-- -
सफाई कर्मी और चौकीदार है तैनात
पपीहा कॉम्प्लेक्स के बंद होने के बावजूद भी सुरक्षा और न्यूनतम सफाई का ध्यान रखा है। इस कॉम्प्लेक्स की देखरेख के लिए एक सफाई कर्मी (हेल्पर) और एक चौकीदार की तैनाती है। हालांकि, भवन के बंद रहने से फर्नीचर और अन्य सामान के मरम्मत की सख्त जरूरत है। पपीहा पार्क टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के दोबारा खुलने से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी, और विभाग के राजस्व में भी इजाफा होगा। कॉम्प्लेक्स शुरू होने से पार्क में आने वाले परिवारों और बाहर से आने वाले यात्रियों को जलपान और ठहरने की उचित जगह मिल सकेगी।
:: पपीहा टूरिस्ट कॉम्पलेक्स की स्थिति को सुधारने व जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। प्रपोजल मुख्यालय को भेजा गया है। पर्यटन विभाग के मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार होगा।
-संदीप, कार्यकारी मैनेजर पर्यटन विभाग, हिसार।
Trending Videos
पिछले कई सालों से पर्यटन विभाग इस कॉम्प्लेक्स को निजी हाथों में सौंपने (लीज पर देने) की तैयारी कर रहा था। कई बार प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन सिरे नहीं चढ़ सकी। इससे यह कांप्लेक्स वीरान होने लगा है, लेकिन अब विभाग ने इसका रखरखाव और संचालन पर्यटन विभाग स्वयं करेगा। ऐसे में उम्मीद है कि सरकारी देखरेख में इसकी गरिमा वापस लौटेगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कभी होती थी यहां चहल-पहल, अब सुनसान
हरियाणा पर्यटन केंद्र ने वर्ष 1992 में फतेहाबाद में सरकारी पपीहा पर्यटन केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल ने 1992 में ही इसकी नींव रखी थी। यह पपीहा टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स दो सालों में बनकर तैयार हुआ। काॅम्प्लेक्स के निर्माण के साथ-साथ ही एक भव्य पार्क का निर्माण भी किया गया था। वर्ष 1994 में तत्कालीन पर्यटन मंत्री स्व. लीलाकृष्ण चौधरी ने इसका शुभारंभ किया था। पपीहा टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स फतेहाबाद का पहला ऐसा हाईफाई मोटेल व रेस्टोरेंट था। इस बार रेस्टोरेंट के साथ-साथ रात्रि ठहराव के लिए बढ़िया कमरों का निर्माण भी किया गया था। शुरुआती दौर में यह कॉम्प्लेक्स काफी चला और शहरवासियों का यहां जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन कोरोना काल के बाद अब वीरान हो चुका है।
दो की जगह होंगे आठ कमरे, नया लुक देने की तैयारी
कॉम्पलेक्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। वर्तमान में यहां केवल दो कमरों की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर अब आठ कमरे करने की योजना है। ठहरने की क्षमता बढ़ने से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। वहीं भवन के ढांचे को आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा ताकि यह फिर से शहर का प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सके। विभाग जल्द ही इसकी अनुमानित लागत बनाकर मुख्यालय भेजेगा, ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू हो सके।
सफाई कर्मी और चौकीदार है तैनात
पपीहा कॉम्प्लेक्स के बंद होने के बावजूद भी सुरक्षा और न्यूनतम सफाई का ध्यान रखा है। इस कॉम्प्लेक्स की देखरेख के लिए एक सफाई कर्मी (हेल्पर) और एक चौकीदार की तैनाती है। हालांकि, भवन के बंद रहने से फर्नीचर और अन्य सामान के मरम्मत की सख्त जरूरत है। पपीहा पार्क टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के दोबारा खुलने से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी, और विभाग के राजस्व में भी इजाफा होगा। कॉम्प्लेक्स शुरू होने से पार्क में आने वाले परिवारों और बाहर से आने वाले यात्रियों को जलपान और ठहरने की उचित जगह मिल सकेगी।
:: पपीहा टूरिस्ट कॉम्पलेक्स की स्थिति को सुधारने व जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। प्रपोजल मुख्यालय को भेजा गया है। पर्यटन विभाग के मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार होगा।
-संदीप, कार्यकारी मैनेजर पर्यटन विभाग, हिसार।