{"_id":"69307efd4935b42d3b0afa96","slug":"councillor-fraudulently-opens-a-bank-account-for-a-bread-seller-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144640-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: पार्षद ने धोखे से ब्रेड विक्रेता का बैंक में खुलवाया खाता, 80 लाख का हुआ फर्जी तरीके से लेनदेन, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: पार्षद ने धोखे से ब्रेड विक्रेता का बैंक में खुलवाया खाता, 80 लाख का हुआ फर्जी तरीके से लेनदेन, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
फतेहाबाद में शहर थाना
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर के शक्ति नगर निवासी ब्रेड विक्रेता का धोखे से निजी बैंक में खाता खुलवा दिया गया। इस खाते में छह माह में 80 लाख रुपये का फर्जी तरीके से लेनदेन हुआ। इस मामले में शहर पुलिस ने शक्ति नगर निवासी संजय कुमार की शिकायत पर आरोपी पार्षद कपिल के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, एसपी सिद्धांत जैन से भी शिकायत की गई है। आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की।
पीएम की योजना का लेकर खुलवाया खाता, 80 लाख का हुआ लेनदेन
शक्ति नगर निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह दुकानों पर ब्रेड बेचने का काम करता है। उसे आरोपी पार्षद कपिल मिला। उसने कहा कि प्रधानमंत्री योजना के तहत बिना ब्याज लोन मिल सकता है। मई 2023 में एक निजी बैंक का कर्मचारी घर पर आया और उसने दस्तावेज लिए। उसने फोटो खींचकर ले गया और पार्षद ने खुद का ही मोबाइल नंबर उसमें दर्ज किया। उससे कहा गया कि खाते का एक साल तक इस्तेमाल नहीं करना है। शिकायत में संजय ने बताया कि अगस्त 2023 में जब वह बैंक में गया तो पता चला कि उसमें 80 लाख का लेनदेन हो चुका है।
क्रिकेट सट्टे और फर्जी कंपनियों की राशि के लेनदेन की आशंका
शिकायत में संजय ने बताया है कि खाते में जुआ, सट्टा खाईवाली, फर्जी कंपनियों के आय की राशि का लेनदेन हो सकता है। अवैध लेनदेन के लिए ही लालच देकर खाते खुलवाए जा रहे है और खुद इस्तेमाल कर रहे हैं। बैंक खाता खुलवाकर उसमें धोखे से लेनदेन को लेकर शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता संजय की शिकायत पर आरोपी कपिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच जारी है। करीब 80 लाख रुपये के लेनदेन का आरोप है।
Trending Videos
पीएम की योजना का लेकर खुलवाया खाता, 80 लाख का हुआ लेनदेन
शक्ति नगर निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह दुकानों पर ब्रेड बेचने का काम करता है। उसे आरोपी पार्षद कपिल मिला। उसने कहा कि प्रधानमंत्री योजना के तहत बिना ब्याज लोन मिल सकता है। मई 2023 में एक निजी बैंक का कर्मचारी घर पर आया और उसने दस्तावेज लिए। उसने फोटो खींचकर ले गया और पार्षद ने खुद का ही मोबाइल नंबर उसमें दर्ज किया। उससे कहा गया कि खाते का एक साल तक इस्तेमाल नहीं करना है। शिकायत में संजय ने बताया कि अगस्त 2023 में जब वह बैंक में गया तो पता चला कि उसमें 80 लाख का लेनदेन हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेट सट्टे और फर्जी कंपनियों की राशि के लेनदेन की आशंका
शिकायत में संजय ने बताया है कि खाते में जुआ, सट्टा खाईवाली, फर्जी कंपनियों के आय की राशि का लेनदेन हो सकता है। अवैध लेनदेन के लिए ही लालच देकर खाते खुलवाए जा रहे है और खुद इस्तेमाल कर रहे हैं। बैंक खाता खुलवाकर उसमें धोखे से लेनदेन को लेकर शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता संजय की शिकायत पर आरोपी कपिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच जारी है। करीब 80 लाख रुपये के लेनदेन का आरोप है।