{"_id":"69316518100f998f2004f546","slug":"video-deputy-commissioner-dr-vivek-bharti-inspected-the-mini-secretariat-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में किया निरीक्षण
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय, ई-दिशा केंद्र व अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं तथा रिकॉर्ड प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जनता को पारदर्शी, कुशल व समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों से संबंधित कार्यों में अनावश्यक देरी न की जाए और प्रत्येक आवेदन व शिकायत का निपटान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं, सेवाओं और प्रक्रियाओं की स्पष्ट जानकारी प्रदान की जाए ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों का व्यवहार मधुर व सहयोगात्मक होना चाहिए, जिससे नागरिकों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़े।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्यालय परिसरों की स्वच्छता बनाए रखने और शौचालयों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बेहतर कार्य संस्कृति का आधार है और इससे जनता एवं कर्मचारियों दोनों को सुविधा मिलती है। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों में अपने कार्यों के लिए आए हुए नागरिकों से भी बातचीत की और उनसे सेवाओं व योजनाओं के लाभ लेने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
उपायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित खजाना कार्यालय, एसडीए कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, तहसील कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, डीडीपीओ, डीआईपीआरओ कार्यालय, एनआईसी, क्रिड विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, सांख्यिकीय विभाग, चुनाव कार्यालय, ई दिशा केंद्र, समाज कल्याण व कल्याण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, डीपीसी कार्यालय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित आबकारी एवं कराधान विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।