Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Chairman and councillors upset with the functioning of officials in Tohana Municipal Council, Fatehabad
{"_id":"693152acdb54a49ee50b4e1d","slug":"video-chairman-and-councillors-upset-with-the-functioning-of-officials-in-tohana-municipal-council-fatehabad-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में नगर परिषद में अधिकारियों की कार्यप्रणाली से चेयरमैन व पार्षद परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में नगर परिषद में अधिकारियों की कार्यप्रणाली से चेयरमैन व पार्षद परेशान
नगर परिषद में अधिकारियों की कार्यप्रणाली से परेशान पार्षदों ने मंगलवार को चेयरमैन नरेश बंसल के नेतृत्व में सीएम नायब सैनी से मिलने का निर्णय लिया हैं। अधिकारियों की नियमित नियुक्ति न होने, कार्यालय में न आने, फोन न उठाने सहित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते गुस्साए पार्षद अब अपनी मांग सीएम दरबार लेकर जाएंगे।
नगर परिषद पार्षद जोनी मेहता ने कहा कि नगर परिषद में कार्यकारी अभियंता के तौर पर हिसार के अमित कौशिक को चार्ज दिया हुआ है लेकिन वे महीने में एक बार ही कमेटी में आते है जिससे पार्षदों के काम पूरे नहीं बन पाते। नगर परिषद में बिल्डिंग इंस्पेक्टर का पद खाली होने से कनिष्ठ अभियंताओ को चार्ज दिया गया है जिससे टेक्निकल कार्य प्रभावित हो रहे है।
सरकार को इसके लिए संज्ञान लेना चाहिए ताकि आमजन के कार्य प्रभावित न हो। नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल ने कहा कि नगर परिषद में अधिकारियों की हावी होती अफसरशाही से लगभग पार्षद परेशान हो चुके है, वे उनके पास शिकायत लेकर आते है लेकिन कोई अधिकारी कार्यालय में मिलता ही नहीं है।
हिसार के कार्यकारी अभियंता के पास टोहाना का एडिशनल चार्ज होने के बावजूद वे टोहाना महीने में सिर्फ एक बार आते है जिससे कोई काम नहीं बन पाता। जो अधिकारी व कर्मचारी आते है वे फोन नहीं उठाते।
पिछले एक साल से नगर परिषद कार्यालय में स्ट्रीट लाइट आई हुई है लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। ये लाइट सड़क पर लगेगी तो काम होंगे शहर जगमग लगेगा। उन्होंने कहा कि पार्षद लाइटें खराब होने व स्ट्रीट खराब होने की समस्या लिखाते है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहीं। शहर में जगह जगह कचरे के ढेर लग रहे है, इसका कोई अधिकारी समाधान नहीं कर रहा है जिसके चलते अब वे मंगलवार को सीएम नायब सैनी से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत करवाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।