भूना। ढाणी गोपाल के सुमित कुमार ने अंडर-17 ग्रीको रोमन फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गांव, क्षेत्र और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में सुमित ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में सरपंच रामकुमार गोदारा, पूर्व सरपंच हनुमान पूनिया, नफे सिंह, शेर सिंह गोदारा, राजेश गोदारा, शंकर लाल, अशोक पंच, अजय कुमार, ओमप्रकाश, भल्ले राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने सुमित को कंधों पर उठाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में सुमित का प्रदर्शन शानदार रहा। 12वीं कक्षा में अध्ययनरत सुमित ने पहला मुकाबला पंजाब, दूसरा झारखंड और तीसरा उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को हराया। फाइनल में उन्होंने मध्य प्रदेश के पहलवान को निर्णायक रूप से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अपनी तकनीक, संयम और धैर्यपूर्ण कुश्ती के दम पर सुमित ने हर मुकाबले में बढ़त बनाई। ग्राम पंचायत खेल नर्सरी ढाणी गोपाल के कोच गोविंद ने बताया कि राष्ट्रीय खेल एसोसिएशन की ओर से सुमित को स्वर्ण पदक के साथ 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कोच ने उम्मीद जताई कि सुमित भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगा।