{"_id":"697ba07a0b3909fb2704038f","slug":"demanded-compensation-from-the-government-for-ruined-crops-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147777-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: सरकार से मांगा बर्बाद फसलों का मुआवजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: सरकार से मांगा बर्बाद फसलों का मुआवजा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। अधिकारी को ज्ञापन सौंपते पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल। स्त्र
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले में हाल ही में हुई बारिश, ओलावृष्टि और शीतलहर के कारण फसलों में हुए नुकसान को लेकर किसान संगठनों ने सरकार से प्रभावित किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वीरवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
जिला प्रधान ओमप्रकाश हसंगा की अध्यक्षता में किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। डीसी की अनुपस्थिति में किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसान संगठन ने मांग की है कि बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए। ओलावृष्टि और ठंड से खराब हुई फसलों का उचित और जल्द मुआवजा दिया जाए।
संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही विशेष गिरदावरी के आदेश देकर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं की, तो समिति रणनीति तैयार कर आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होगी। प्रतिनिधिमंडल में कमल बराड़ प्रधान, ब्लॉक भूना, मनप्रीत विक्की राज्य उप प्रधान, सूखा भंडाल सहसचिव, फतेहाबाद, गुरप्रीत खालसा शहरी प्रधान फतेहाबाद, छबील दास ढाणी छतरियां, आत्माराम, राधेश्याम आदि शामिल रहे।
Trending Videos
जिला प्रधान ओमप्रकाश हसंगा की अध्यक्षता में किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। डीसी की अनुपस्थिति में किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसान संगठन ने मांग की है कि बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए। ओलावृष्टि और ठंड से खराब हुई फसलों का उचित और जल्द मुआवजा दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही विशेष गिरदावरी के आदेश देकर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं की, तो समिति रणनीति तैयार कर आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होगी। प्रतिनिधिमंडल में कमल बराड़ प्रधान, ब्लॉक भूना, मनप्रीत विक्की राज्य उप प्रधान, सूखा भंडाल सहसचिव, फतेहाबाद, गुरप्रीत खालसा शहरी प्रधान फतेहाबाद, छबील दास ढाणी छतरियां, आत्माराम, राधेश्याम आदि शामिल रहे।