सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Do not trust any unknown call, message or link: Sunita

किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें : सुनीता

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 01 Feb 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
Do not trust any unknown call, message or link: Sunita
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर सेल की ओर से गांव भट्टू खुर्द में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा और स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी दी गई।
Trending Videos

थाना साइबर सेल में तैनात महिला सहायक उपनिरीक्षक सुनीता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया गया। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, फेक लिंक और ऑनलाइन ठगी के जरिए साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस टीम ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक से संबंधित विवरण या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर फ्रॉड तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें ठग खुद को पुलिस या सरकारी अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं। बच्चों को बताया गया कि ऐसे किसी भी कॉल से घबराने की आवश्यकता नहीं है और तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने उन्हें नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सकारात्मक सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी गंभीर समस्या बनता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed