सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Indian National Lok Dal Samman Diwas rally at New Anaj Mandi of Fatehabad

सम्मान दिवस रैली Live: फतेहाबाद रैली में एकजुट दिखा विपक्ष, नीतीश बोले- मुख्य गठबंधन भाजपा को हराएगा

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 25 Sep 2022 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल ने फतेहाबाद सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया। इसमें 11 राज्यों के प्रमुख नेता जुटे। सभी ने भाजपा पर निशाना साधा। जानें किस नेता ने क्या कहा...

Indian National Lok Dal Samman Diwas rally at New Anaj Mandi of Fatehabad
सम्मान समारोह रैली में पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश यादव और तेजस्वी यादव। - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) द्वारा रविवार को फतेहाबाद की नई अनाज मंडी में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार, सीताराम येचुरी और जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी रैली में पहुंच गए हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें : Chandigarh: अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, मन की बात में पीएम मोदी का एलान
विज्ञापन
विज्ञापन


खराब मौसम के कारण अलग-अलग राज्यों से आने वाले नेताओं को चार्टर्ड विमान से सिरसा लाने की व्यवस्था की गई है। सिरसा से सड़क मार्ग के जरिये सभी नेता फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में पहुंचे। यहां से एमएम कॉलेज में लंच करने के बाद इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व विधायक अभय चौटाला सभी को रैली स्थल पर लेकर आए।

तीसरे मोर्चे की संभावना कम, महागठबंधन बनेगा

रैली में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष तैयार करने की रणनीति बन सकती है। इसके लिए तीसरे मोर्चे की संभावना कम रहेगी लेकिन महागठबंधन बनाकर उसमें कांग्रेस को भी शामिल करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए रविवार को ही रैली के बाद दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

सहयोगियों ने भाजपा को छोड़ा : तेजस्वी

रैली में अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई एनडीए नहीं है। शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल बादल, जद (यू) जैसे सहयोगियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को छोड़ दिया है।

तीसरा मोर्चा नहीं, मुख्य गठबंधन बनेगा : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में तीसरा नहीं बल्कि मुख्य गठबंधन बनेगा, जो भाजपा को हराएगा। सभी विपक्षी दलों को एक साथ मिलना होगा। कांग्रेस से भी हमने अनुरोध किया है। अगर सभी दल मुख्य गठबंधन में शामिल होकर साल 2024 में चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा बुरी तरह हारेगी। केंद्र की भाजपा सरकार ने मीडिया सहित हर चीज पर नियंत्रण कर लिया है। समाज को हिंदू-मुस्लिम में बांटना चाहते हैं। 

भाजपा के पास अब कोई मौका नहीं 

नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान भाजपा हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रही थी। केंद्र ने पिछड़े राज्य के लिए जो वादा किया था, वह नहीं हुआ। बिहार में आज सात पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं। उनके पास 2024 का चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं है।

सबको साथ लाने का कर रहे प्रयास

नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबको साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये तीसरा नहीं पहला मोर्चा है।

 

शरद पवार बोले-भाजपा ने किसानों से किया वादा नहीं निभाया

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि किसानों ने एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। किसानों से वादा किया गया था कि एमएसपी मुहैया कराया जाएगा लेकिन दिया नहीं गया। सरकार ने किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed