{"_id":"697e5a12b11710ec850d0938","slug":"main-gate-built-in-jandalikalan-school-inaugurated-by-deo-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147886-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जांडलीकलां स्कूल में बना मुख्य द्वार, डीईओ ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जांडलीकलां स्कूल में बना मुख्य द्वार, डीईओ ने किया उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भूना। गांव जांडलीकलां स्कूल में स्वर्गीय सोहन लाल भैरों की स्मृति में उनके बेटों और भतीजों द्वारा निर्मित भव्य मुख्य द्वार का विधिवत उद्घाटन किया गया। करीब साढ़े सात लाख रुपये की लागत से बने इस मुख्य द्वार ने स्कूल की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संगीता बिश्नोई ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर सिंह भैरों ने की। मुख्य द्वार के निर्माण से गांव को भी एक नई पहचान मिली है। प्रवेश द्वार की आकर्षक डिजाइन, मजबूत निर्माण और कलात्मक सजावट ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह द्वार न केवल गांव और स्कूल की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वर्गीय सोहन लाल भैरों की स्मृतियों को संजोकर रखेगा।
उद्घाटन समारोह में डीईओ संगीता बिश्नोई ने कहा कि गांवों के विकास में सामाजिक सहभागिता और परिवारों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।
Trending Videos
कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर सिंह भैरों ने की। मुख्य द्वार के निर्माण से गांव को भी एक नई पहचान मिली है। प्रवेश द्वार की आकर्षक डिजाइन, मजबूत निर्माण और कलात्मक सजावट ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह द्वार न केवल गांव और स्कूल की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वर्गीय सोहन लाल भैरों की स्मृतियों को संजोकर रखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन समारोह में डीईओ संगीता बिश्नोई ने कहा कि गांवों के विकास में सामाजिक सहभागिता और परिवारों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।
