{"_id":"577ff2464f1c1b6e697fd0dc","slug":"rate-cut-dap-1135-rs-rate-down-fatehabad-harayana","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएपी के रेट गिरे, अब 1135 रुपये में मिल रही खाद ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएपी के रेट गिरे, अब 1135 रुपये में मिल रही खाद
fatehabad
Updated Sat, 09 Jul 2016 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हैफेड के निदेशक नरेंद्र भ्याणा ने कहा कि मार्केटिंग सोसायटी में डीएपी खाद के घटे दामों पर शुक्रवार से खाद मिलनी शुरू हो गई है। डीएपी खाद में 50 रुपये प्रति बैग के दाम घटाए गए हैं। वे शुक्रवार को भट्टूमंडी में दी कोआप्रेटिव मार्केटिंग सोसायटी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डीएपी का 50 किलोग्राम प्रति बैग का पहले 1185 रुपये का भाव था। अब इसमें 50 रुपये की कटौती की गई है। शुक्रवार से 1135 रुपये में डीएपी खाद मिलनी शुरू हो गई है। भ्याणा ने कहा कि हैफेड किसानों के लिए अच्छे गुणवत्ता वाले बीज, कीटनाशक दवाइयां और खाद समय पर उपलब्ध करवाता है। जैविक खेती पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है। इसके तहत किसान से अनुबंध आधार पर खेती करवाकर बाजारी मूल्य से अच्छा मूल्य दिया जाता है। हैफेड लोगों के बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए अच्छी खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत विभिन्न खाद्य सामग्रियों को स्वयं उत्पाद तैयार कर अपनी मशीनों से गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं को आम लोगों तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा योजना अच्छी शुरुआत है। इस योजना का सरलीकरण करवाने का प्रयास किया जाएगा। आज के युग मेें किसानों को जागरूक होने की जरूरत है। एक जागरूक किसान ही आधुनिक तकनीक से खेती में अच्छा मुनाफा ले सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रणसिंह बेनिवाल, मैनेजर राजेंद्र सिंह, महेंद्र पोटलिया, सुशील मेहता, सतबीर सिंह, गोमाराम, जोराराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।