{"_id":"69201f4728ea42de6900567f","slug":"video-fatehabad-sp-flags-off-anti-drug-campaign-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में नशे के खिलाफ अभियान को एसपी ने दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में नशे के खिलाफ अभियान को एसपी ने दिखाई हरी झंडी
नशा नाश दूसरा नाम है, नशे से ग्रसित व्यक्ति खुद के शारिरीक मानसिक आर्थिक नुकसान के साथ समाज को भी क्षति पहुचाता है। नशे से ग्रसित व्यक्ति से आज हर कोई दूर भाग रहा है। यह विचार पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने महा शक्ति चैरिटेवल ट्रस्ट द्वारा जिलास्तरीय एक यात्रा नशे के खिलाफ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाशक्ति चैरिटेबल ट्र्स्ट के स्थापक भवानी सिंह, जिला परिषद चैयरमैन सुमन खिचड, रजाबाद सरपंच गुरबेज सिंह, सरपंच लक्ष्मण, सरपंच हेमराज, सरपंच जोगिन्द्र, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, नम्बरदार अशोक कम्बोज,मंगत मित्तल,ओमप्रकाश चुघ, कपिल खत्री, अमन राघव, रजत खांडा, अनिल कुमार सहित गनमान्य लोग मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि पुलिस प्रसाशन दिन रात नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है समय समय पर विशेष मुहिम चलाकर नशा तस्करो को पकडकर सलाखो के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होने कहा कि नशा बेचने के बारे कोई सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख कर कार्यवाही की जा रही है पुलिस प्रसाशन नशा तस्करो की संपति को कुर्क करने की प्रक्रिया भी कर रहा है। उन्होने महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की इस मुहिम के लिए पुलिस प्रसाशन की ओर धन्यवाद करते हुए कहा कि महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट जिस तरह से नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है, वे बधाई के पात्र है उन्होने कहा कि महाशक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट की इस मुहिम में पुलिस प्रशासन उनका हर संभव सहयोग करेगा।
महाशक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह ने जिला स्तरीय एक यात्रा नशे के खिलाफ में पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। उन्होने कहा कि नशे के खिलाफ इस यात्रा के दौरान वे हर गाँव के घर घर जाएगें व नशे से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी जुटाएंगे तथा उन्हें नशा छुडवाने के बारे में प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि नशे से ग्रस्त व्यक्तियों को यदि दवाई की जरूरत है उसे महाशक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क उपल्बध करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि महाशक्ति चैरिटैबल ट्रस्ट का एक ही लक्ष्य है फतेहाबाद जिले को नशा मुक्त करना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।