{"_id":"6928b647232921c24804fe79","slug":"sarpanchs-nephew-dies-after-car-hits-bike-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-144357-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कार ने बाइक को मारी टक्कर सरपंच के भतीजे की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कार ने बाइक को मारी टक्कर सरपंच के भतीजे की जान गई
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भूना। गांव जांडली खुर्द के पास भूना रोड पर वीरवार को हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जांडली खुर्द के 32 वर्षीय रणवीर सिंह के रूप में हुई है।
मृतक रणवीर गांव के सरपंच बलवंत सिंह पूनिया का भतीजा था। हादसा उस समय हुआ जब फतेहाबाद-भूना सड़क तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर भूना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया।
सरपंच बलवंत सिंह पूनिया ने बताया कि रणवीर सिंह मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों में लगे हुए थे और गुरुवार सुबह वह गांव से भूना स्थित बीडीपीओ कार्यालय के लिए निकला था। गांव से थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही सामने से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर बुरी तरह गिर पड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी दोनों टांगे क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह मुड़ गई। हादसे के बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने तुरंत सरपंच और पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया। वाहन के नंबर की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन किया। रणवीर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन का नंबर ट्रेस किया है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
मृतक रणवीर गांव के सरपंच बलवंत सिंह पूनिया का भतीजा था। हादसा उस समय हुआ जब फतेहाबाद-भूना सड़क तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर भूना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरपंच बलवंत सिंह पूनिया ने बताया कि रणवीर सिंह मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों में लगे हुए थे और गुरुवार सुबह वह गांव से भूना स्थित बीडीपीओ कार्यालय के लिए निकला था। गांव से थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही सामने से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर बुरी तरह गिर पड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी दोनों टांगे क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह मुड़ गई। हादसे के बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने तुरंत सरपंच और पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया। वाहन के नंबर की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन किया। रणवीर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन का नंबर ट्रेस किया है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।