{"_id":"6928b6f4718e6e5c2b0fb7d3","slug":"with-exams-approaching-teachers-are-busy-training-at-some-places-and-checking-voter-lists-at-others-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144334-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: परीक्षाएं करीब, कहीं ट्रेनिंग तो कहीं मतदाता सूची जांचने में जुटे गुरुजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: परीक्षाएं करीब, कहीं ट्रेनिंग तो कहीं मतदाता सूची जांचने में जुटे गुरुजी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है लेकिन हालात ये है कि विद्यार्थियों का सिलेबस ही पूरा नहीं हो पाया है। वजह ये है कि अधिकतर शिक्षक स्कूलों में जा ही नहीं पा रहे हैं। शिक्षकों से या गैर शैक्षणिक कार्य लिए जा रहे हैं या फिर ट्रेनिंग करवाई जा रही है। शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश भी जारी किए गए हैं कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाए जाएं। लेकिन हालात जस के तस हैं।
शिक्षकों की ड्यूटी परिवार पहचान पत्र में आय जांचने तक में लगी हुई है। ये ही नहीं जिले के कई स्कूलों के टीजीटी और पीजीटी की ट्रेनिंग डाइट मताना में करवाई जा रही है। जेबीटी को जिन्हें बीएलओ का काम सौंपा गया है, उन्हें 24 से 29 नवंबर तक डोर टू डोर जाकर वर्ष 2002 की सूची के अनुसार महिला मतदाता के वोटर कार्ड का उनके पिता के वोटर कार्ड से मिलान का जिम्मा दिया गया है। शिक्षकों का कहना है कि गैर शैक्षणिक कार्य से ड्यूटी हटाने को लेकर जल्द अधिकारियों से मिलेंगे। परिणाम खराब आने पर जवाबदेही भी होती है।
अन्य विभागों से भी वापस बुलाने के निर्देश : शिक्षा विभाग निदेशालय ने बुधवार को जारी किए निर्देशों में कहा है कि ऐसे अध्यापक जो शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यालयों में किसी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में तैनात हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बिना किसी विलंब कार्य मुक्त किया जाए। वार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं, ऐसे में अध्यापक स्कूलों में उपलब्ध होने जरूरी हैं। विद्यालय समय के दौरान कोई बैठक भी नहीं होगी।
Trending Videos
शिक्षकों की ड्यूटी परिवार पहचान पत्र में आय जांचने तक में लगी हुई है। ये ही नहीं जिले के कई स्कूलों के टीजीटी और पीजीटी की ट्रेनिंग डाइट मताना में करवाई जा रही है। जेबीटी को जिन्हें बीएलओ का काम सौंपा गया है, उन्हें 24 से 29 नवंबर तक डोर टू डोर जाकर वर्ष 2002 की सूची के अनुसार महिला मतदाता के वोटर कार्ड का उनके पिता के वोटर कार्ड से मिलान का जिम्मा दिया गया है। शिक्षकों का कहना है कि गैर शैक्षणिक कार्य से ड्यूटी हटाने को लेकर जल्द अधिकारियों से मिलेंगे। परिणाम खराब आने पर जवाबदेही भी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य विभागों से भी वापस बुलाने के निर्देश : शिक्षा विभाग निदेशालय ने बुधवार को जारी किए निर्देशों में कहा है कि ऐसे अध्यापक जो शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यालयों में किसी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में तैनात हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बिना किसी विलंब कार्य मुक्त किया जाए। वार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं, ऐसे में अध्यापक स्कूलों में उपलब्ध होने जरूरी हैं। विद्यालय समय के दौरान कोई बैठक भी नहीं होगी।