{"_id":"68d58583c209ca2aaa0f9727","slug":"server-down-lado-lakshmi-application-unable-to-be-filed-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-140954-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: सर्वर ठप, लक्ष्मी के लिए लाडो नहीं कर पाईं आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: सर्वर ठप, लक्ष्मी के लिए लाडो नहीं कर पाईं आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 25 Sep 2025 11:45 PM IST
सार
फतेहाबाद में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप के लॉन्च पर सैकड़ों महिलाएं नागरिक अस्पताल पहुंचीं। एप के सर्वर डाउन होने से महिलाएं आवेदन नहीं कर सकीं। इससे महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में एप डाउनलोड करवातीं महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फतेहाबाद। महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये का आर्थिक लाभ देने के लिए आवेदन को लेकर शुरू की गई दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप पहले दिन ही धोखा दे गई। प्रशासन की तरफ से महिलाओं को एप डाउनलोड करवाने के लिए 20 काउंटर नागरिक अस्पताल में बनाए गए। प्रत्येक पर तीन कर्मचारी तैनात किए गए। एप के सर्वर ने कर्मचारियों से लेकर महिलाओं तक के पसीने छुड़ा दिए। एप लॉन्च होते ही सर्वर जवाब दे गया।
महिलाओं ने एप डाउनलोड की तो उस पर स्ट्रीम वास रिसेट प्रोटोकॉल एरर आने लग गया। इसके चलते अस्पताल में आई महिलाएं आवेदन नहीं कर पाईं। महिलाओं को रिहायशी प्रमाण पत्र भी दस्तावेज के रूप अपलोड करने है।
-
कार्यक्रम में किसी ने पोते तो किसी ने बेटे को संभाला
नागरिक अस्पताल में आवेदन करने को लेकर 800 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं। इसको लेकर अलग-अलग काउंटर पर भी बनाए गए। लेकिन यहां पर प्रशासन की तरफ से महिलाओं को खुद ही एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई। ऐसे में कई महिलाएं बिना मोबाइल के पहुंची थी तो किसी की एप डाउनलोड नहीं हुई तो परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में पात्र महिलाएं इधर-उधर भटकती रहीं। इस दौरान कई महिलाओं के साथ पहुंचीं उनकी सास बच्चो को संभालती दिखीं। कई व्यक्ति भी बच्चे संभालते नजद आए।
-
मैं बहू का फॉर्म भरवाने के लिए आई थी। मोबाइल में एप नहीं चलने से परेशानी हो रही है। पोते को मुझे संभालना पड़ रहा है।
- गुलाबी देवी, निवासी फतेहाबाद।
-
हमें बुलाया गया था कि फार्म भरा जाएगा। यहां पर मोबाइल में एप डाउनलोड के लिए कह दिया लेकिन चल नहीं रही है।
- निशा, फतेहाबाद
-
अस्पताल में ये कह कर बुलाया गया था कि फार्म भरा जाएगा। लेकिन एप डाउनलोड के लिए कहा गया, कई देर तक माथापच्ची के बाद भी शुरू नहीं हुई।
- काजल, फतेहाबाद
-
एप डाउनलोड का आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। पहले दिन एप पर दबाव होने के कारण दिक्कत आई है।
विनोद चावला, जिला कल्याण अधिकारी
Trending Videos
महिलाओं ने एप डाउनलोड की तो उस पर स्ट्रीम वास रिसेट प्रोटोकॉल एरर आने लग गया। इसके चलते अस्पताल में आई महिलाएं आवेदन नहीं कर पाईं। महिलाओं को रिहायशी प्रमाण पत्र भी दस्तावेज के रूप अपलोड करने है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
कार्यक्रम में किसी ने पोते तो किसी ने बेटे को संभाला
नागरिक अस्पताल में आवेदन करने को लेकर 800 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं। इसको लेकर अलग-अलग काउंटर पर भी बनाए गए। लेकिन यहां पर प्रशासन की तरफ से महिलाओं को खुद ही एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई। ऐसे में कई महिलाएं बिना मोबाइल के पहुंची थी तो किसी की एप डाउनलोड नहीं हुई तो परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में पात्र महिलाएं इधर-उधर भटकती रहीं। इस दौरान कई महिलाओं के साथ पहुंचीं उनकी सास बच्चो को संभालती दिखीं। कई व्यक्ति भी बच्चे संभालते नजद आए।
-
मैं बहू का फॉर्म भरवाने के लिए आई थी। मोबाइल में एप नहीं चलने से परेशानी हो रही है। पोते को मुझे संभालना पड़ रहा है।
- गुलाबी देवी, निवासी फतेहाबाद।
-
हमें बुलाया गया था कि फार्म भरा जाएगा। यहां पर मोबाइल में एप डाउनलोड के लिए कह दिया लेकिन चल नहीं रही है।
- निशा, फतेहाबाद
-
अस्पताल में ये कह कर बुलाया गया था कि फार्म भरा जाएगा। लेकिन एप डाउनलोड के लिए कहा गया, कई देर तक माथापच्ची के बाद भी शुरू नहीं हुई।
- काजल, फतेहाबाद
-
एप डाउनलोड का आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। पहले दिन एप पर दबाव होने के कारण दिक्कत आई है।
विनोद चावला, जिला कल्याण अधिकारी