सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Server down, Lado Lakshmi application unable to be filed

Fatehabad News: सर्वर ठप, लक्ष्मी के लिए लाडो नहीं कर पाईं आवेदन

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Thu, 25 Sep 2025 11:45 PM IST
सार

फतेहाबाद में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप के लॉन्च पर सैकड़ों महिलाएं नागरिक अस्पताल पहुंचीं। एप के सर्वर डाउन होने से महिलाएं आवेदन नहीं कर सकीं। इससे महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
Server down, Lado Lakshmi application unable to be filed
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में एप डाउनलोड करवातीं महिलाएं। संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहाबाद। महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये का आर्थिक लाभ देने के लिए आवेदन को लेकर शुरू की गई दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप पहले दिन ही धोखा दे गई। प्रशासन की तरफ से महिलाओं को एप डाउनलोड करवाने के लिए 20 काउंटर नागरिक अस्पताल में बनाए गए। प्रत्येक पर तीन कर्मचारी तैनात किए गए। एप के सर्वर ने कर्मचारियों से लेकर महिलाओं तक के पसीने छुड़ा दिए। एप लॉन्च होते ही सर्वर जवाब दे गया।
Trending Videos


महिलाओं ने एप डाउनलोड की तो उस पर स्ट्रीम वास रिसेट प्रोटोकॉल एरर आने लग गया। इसके चलते अस्पताल में आई महिलाएं आवेदन नहीं कर पाईं। महिलाओं को रिहायशी प्रमाण पत्र भी दस्तावेज के रूप अपलोड करने है।
विज्ञापन
विज्ञापन


-

कार्यक्रम में किसी ने पोते तो किसी ने बेटे को संभाला

नागरिक अस्पताल में आवेदन करने को लेकर 800 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं। इसको लेकर अलग-अलग काउंटर पर भी बनाए गए। लेकिन यहां पर प्रशासन की तरफ से महिलाओं को खुद ही एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई। ऐसे में कई महिलाएं बिना मोबाइल के पहुंची थी तो किसी की एप डाउनलोड नहीं हुई तो परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में पात्र महिलाएं इधर-उधर भटकती रहीं। इस दौरान कई महिलाओं के साथ पहुंचीं उनकी सास बच्चो को संभालती दिखीं। कई व्यक्ति भी बच्चे संभालते नजद आए।

-

मैं बहू का फॉर्म भरवाने के लिए आई थी। मोबाइल में एप नहीं चलने से परेशानी हो रही है। पोते को मुझे संभालना पड़ रहा है।

- गुलाबी देवी, निवासी फतेहाबाद।

-

हमें बुलाया गया था कि फार्म भरा जाएगा। यहां पर मोबाइल में एप डाउनलोड के लिए कह दिया लेकिन चल नहीं रही है।

- निशा, फतेहाबाद

-

अस्पताल में ये कह कर बुलाया गया था कि फार्म भरा जाएगा। लेकिन एप डाउनलोड के लिए कहा गया, कई देर तक माथापच्ची के बाद भी शुरू नहीं हुई।

- काजल, फतेहाबाद

-

एप डाउनलोड का आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। पहले दिन एप पर दबाव होने के कारण दिक्कत आई है।
विनोद चावला, जिला कल्याण अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed