{"_id":"696291254d4a7b9edc0b7ce1","slug":"the-security-guard-stole-rs-10-lakh-from-the-bank-to-pay-off-his-debts-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146787-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कर्ज व लोन चुकाने के लिए बैंक से सुरक्षाकर्मी ने ही चुराए थे 10 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कर्ज व लोन चुकाने के लिए बैंक से सुरक्षाकर्मी ने ही चुराए थे 10 लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के गांव अयाल्की सहकारी बैंक स्त्रोत लाइब्रेरी
विज्ञापन
फतेहाबाद। गांव अयाल्की के दि फतेहाबाद सेंट्रल कॉपरेटिव लिमिटेड शाखा यानि सहकारी बैंक में 29 दिसंबर की रात को 10 लाख रुपये चोरी मामले सदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी को वारदात को मुख्य शाखा के सुरक्षाकर्मी ने अंजाम दिया था। सुरक्षाकर्मी ने पहले सेफ रूम से चाबियां चुराई और इसके बाद अवकाश के दिन अयाल्की की शाखा के स्ट्रांग रूम से 10 लाख रुपये चुरा लिए।
स्ट्रांग रूम में 15 लाख 43 हजार रुपये थे। मामले में सदर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी अनिल निवासी ढाणी ढोबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उस पर कर्जा और बैंक का लोन था। उसे उतारने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बैंक में अनुबंध पर तैनात था। वहीं इस मामले में संबंधित कैशियर पर भी गाज गिर सकती है, क्योंकि चाबियां उसकी निगरानी में ही रहती है।
-- -- -- -- -- --
क्या था मामला
थाना सदर भारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि सहकारी बैंक अयाल्की शाखा के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी तिजोरी को बिना किसी तोड़फोड़ के मास्टर की से खोलकर 10 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। शिकायत पर थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अनिल निवासी ढाणी ढोबा जो कि सहकारी बैंक में ही सुरक्षा गार्ड है ने अवकाश के दौरान बैंक की मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी का दुरुपयोग करते हुए तिजोरी को खोला और 500-500 रुपये के 20 पैकेट, कुल 10 लाख रुपये चोरी कर लिए।
-
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन डंप से पकड़ में आया
पुलिस अधिकारियों की माने तो शुरू से ही चोरी की वारदात की सुई अधिकारियों व कर्मचारियों पर थी। पुलिस ने इसी एंगल से जांच शुरू की। सीसीटीवी की फुटेज और मोबाइल फोन के डंप से सुरक्षा गार्ड पर शक गहराया और पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
-
29 शाखाओं की चाबी, एक की गायब मिली थी
सहकारी बैंक फतेहाबाद मुख्य शाखा में अन्य शाखाओं की ब्रांचों की चाबियां होती हैं। एक चाबियों का सेट संबंधित शाखा और एक मुख्य शाखा में रहता है। मुख्य शाखा में 29 ब्रांच की चाबियां थी लेकिन एक की गायब मिली थी, यहीं से शक गया कि कोई बैंक से संबंधित कर्मचारी ही है जिसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
Trending Videos
स्ट्रांग रूम में 15 लाख 43 हजार रुपये थे। मामले में सदर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी अनिल निवासी ढाणी ढोबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उस पर कर्जा और बैंक का लोन था। उसे उतारने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बैंक में अनुबंध पर तैनात था। वहीं इस मामले में संबंधित कैशियर पर भी गाज गिर सकती है, क्योंकि चाबियां उसकी निगरानी में ही रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या था मामला
थाना सदर भारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि सहकारी बैंक अयाल्की शाखा के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी तिजोरी को बिना किसी तोड़फोड़ के मास्टर की से खोलकर 10 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। शिकायत पर थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अनिल निवासी ढाणी ढोबा जो कि सहकारी बैंक में ही सुरक्षा गार्ड है ने अवकाश के दौरान बैंक की मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी का दुरुपयोग करते हुए तिजोरी को खोला और 500-500 रुपये के 20 पैकेट, कुल 10 लाख रुपये चोरी कर लिए।
-
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन डंप से पकड़ में आया
पुलिस अधिकारियों की माने तो शुरू से ही चोरी की वारदात की सुई अधिकारियों व कर्मचारियों पर थी। पुलिस ने इसी एंगल से जांच शुरू की। सीसीटीवी की फुटेज और मोबाइल फोन के डंप से सुरक्षा गार्ड पर शक गहराया और पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
-
29 शाखाओं की चाबी, एक की गायब मिली थी
सहकारी बैंक फतेहाबाद मुख्य शाखा में अन्य शाखाओं की ब्रांचों की चाबियां होती हैं। एक चाबियों का सेट संबंधित शाखा और एक मुख्य शाखा में रहता है। मुख्य शाखा में 29 ब्रांच की चाबियां थी लेकिन एक की गायब मिली थी, यहीं से शक गया कि कोई बैंक से संबंधित कर्मचारी ही है जिसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।