{"_id":"68c84dd0bc467f8ed30982c2","slug":"woman-co-accused-of-gang-arrested-in-cheating-case-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-140381-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ठगी मामले में गिरोह की सहआरोपी महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ठगी मामले में गिरोह की सहआरोपी महिला गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रतिया(फतेहाबाद)। फर्जी विवाह के नाम पर 60 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के एक और महिला सहआरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में महिला सहआरोपी पिछलियां निवासी जसपाल कौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह अब तक कई जिलों में ऐसे मामलों में लाखों की ठगी कर चुका है। इनकी कार्यप्रणाली लगभग एक जैसी होती है जिसमे फर्जी दस्तावेज़, नकली फोटो, एजेंटों के माध्यम से संपर्क, और शादी के नाम पर ठगी करके वहां से फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार से भेज दिया गया।
ये था मामला
शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को पुलिस को गांव डाया, हिसार की कृष्णा देवी ने शिकायत दी थी की वह अपने बेटे सुनील कुमार (28) के लिए वधू की तलाश में थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात गांव फूली, थाना तोशाम, जिला भिवानी निवासी जितेन्द्र से हुई। जितेन्द्र ने भरोसा दिलाया कि वह उसके बेटे का 70,000 रुपये में विवाह करवा देगा। जिसके बाद जितेन्द्र ने उन्हें बादलगढ़ निवासी मलकीत सिंह उर्फ माखा से मिलवाया। मलकीत उर्फ माखा ने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो दिखाकर एक लड़की से रिश्ता होने की बात की। जिसके बाद 15 जुलाई को उसने मलकीत सिंह के खाते में अपना मकान बेचकर 40000 रुपये डलवा दिए। इसके उपरांत, 17 जुलाई को रतिया स्थित एक चाय ढाबे पर जितेन्द्र द्वारा भेजी गई तीन महिलाएं एवं दो पुरुष पहुंचे। शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बेटे सुनील से 20,000 नकद लिए और बताया कि वधू को शृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद यहीं से उसकी विदाई कर दी जाएगी। पीड़ित मां-पुत्र घंटों ढाबे पर प्रतीक्षा करते रहे, परंतु वधू का कोई अता-पता नहीं चला। कुछ दिनों तक मां-पुत्र ने सामाजिक बदनामी के डर से यह घटना किसी से साझा नहीं की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गांव बादलगढ़ के मलकीत सिंह उर्फ माखा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था।

Trending Videos
ये था मामला
शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को पुलिस को गांव डाया, हिसार की कृष्णा देवी ने शिकायत दी थी की वह अपने बेटे सुनील कुमार (28) के लिए वधू की तलाश में थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात गांव फूली, थाना तोशाम, जिला भिवानी निवासी जितेन्द्र से हुई। जितेन्द्र ने भरोसा दिलाया कि वह उसके बेटे का 70,000 रुपये में विवाह करवा देगा। जिसके बाद जितेन्द्र ने उन्हें बादलगढ़ निवासी मलकीत सिंह उर्फ माखा से मिलवाया। मलकीत उर्फ माखा ने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो दिखाकर एक लड़की से रिश्ता होने की बात की। जिसके बाद 15 जुलाई को उसने मलकीत सिंह के खाते में अपना मकान बेचकर 40000 रुपये डलवा दिए। इसके उपरांत, 17 जुलाई को रतिया स्थित एक चाय ढाबे पर जितेन्द्र द्वारा भेजी गई तीन महिलाएं एवं दो पुरुष पहुंचे। शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बेटे सुनील से 20,000 नकद लिए और बताया कि वधू को शृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद यहीं से उसकी विदाई कर दी जाएगी। पीड़ित मां-पुत्र घंटों ढाबे पर प्रतीक्षा करते रहे, परंतु वधू का कोई अता-पता नहीं चला। कुछ दिनों तक मां-पुत्र ने सामाजिक बदनामी के डर से यह घटना किसी से साझा नहीं की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गांव बादलगढ़ के मलकीत सिंह उर्फ माखा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन