{"_id":"68fe0bb435462dfe0d0bd6b3","slug":"haryana-congress-meeting-on-3rd-november-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष की सैनी सरकार को घेरने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष की सैनी सरकार को घेरने की तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 26 Oct 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
तीन नवंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। बैठक के बाद हुड्डा द्वारा भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा कांग्रेस अब विधानसभा सत्र से पहले सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में तीन नवंबर को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई है। यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीति और शक्ति प्रदर्शन का मंच बन सकती है। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे, जबकि प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और पार्टी के सभी 37 विधायक मौजूद रहेंगे।
बैठक के बाद हुड्डा द्वारा भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह भोज राजनीतिक संवाद और तालमेल का प्रतीक होगा, जहां हुड्डा संगठन में एकजुटता का संदेश देने के साथ-साथ आगामी सत्र में सरकार के खिलाफ तीखा मोर्चा खोलने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुड्डा ने संकेत दिए हैं कि सत्र के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार से फसल एमएसपी, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था की विफलता पर जवाब मांगेगी। वहीं, राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि जमीन पर लड़ाई के मोड में आ गई है।
प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान नेताओं की जमीनी पकड़ की परीक्षा बनेगा। प्रत्येक सांसद, विधायक और पदाधिकारी को तय संख्या में हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। 30 अक्तूबर तक रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में जमा करनी होगी।
विधायक दल की बैठक में चार मुख्य मुद्दों पर मंथन
1. विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति
2. वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान की प्रगति और समीक्षा
3. संगठन विस्तार और बूथ स्तर तक एजेंटों की नियुक्ति
4. राज्य में किसानों, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर विपक्षी भूमिका