{"_id":"68ff2cd0b20e8df11a0273b0","slug":"mp-kangna-ranaut-reached-jind-by-mistake-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"रास्ता भटक जींद पहुंची कंगना रनौत: दिल्ली से बठिंडा के लिए निकला था काफिला; रेस्ट हाउस में रुकी मंडी की सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रास्ता भटक जींद पहुंची कंगना रनौत: दिल्ली से बठिंडा के लिए निकला था काफिला; रेस्ट हाउस में रुकी मंडी की सांसद
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रानौत का काफिला दिल्ली से भठिंडा जाते हुए अपना रास्ता भटक गया और मंडी की सांसद गलती से हरियाणा के जींद में पहुंच गईं। डिटेल में पढ़ें खबर...
जींद में विश्राम गृह कर्मचारियों के साथ सांसद कंगना रनौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रानौत सोमवार सुबह अचानक जींद पहुंच गई। आधे घंटे से ज्यादा समय तक वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुकी। उनके आने की भनक भाजपा के किसी नेता या विधायक को नहीं लगी। भाजपा सांसद के अचानक पहुंचने पर रेस्ट हाउस के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
बठिंडा में कंगना की पेशी
मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत दिल्ली से फतेहाबाद होते हुए बठिंडा जाने के लिए निकली थी। कंगना रनौत की आज मानहानि केस में बठिंडा की जिला अदालत में पेशी है। वह कोर्ट में पेश होने के लिए बठिंडा जा रही थी। करीब 2 बजे वह बठिंडा कोर्ट में पेश होंगी। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलत रूट पर चढ़ गया सांसद का काफिला
इससे पहले उनका सीधा रास्ता रोहतक होकर महम के रास्ते बनता था, लेकिन उनका काफिला दिल्ली कटरा हाईवे पर चढ़ गया। उसके बाद वह सोनीपत से जींद पहुंच गई। यहां आने के बाद वह करीब आधा घण्टा विश्राम गृह में रुकी। कंगना राणौत सांसद बनने के बाद पहली बार जींद पहुंची थी। जिस समय कंगना जींद पहुंची थी, उस समय विधायक भी जींद में थे। बाद में कंगना रनौत को जींद से बरवाला के रास्ते फतेहाबाद की ओर रवाना किया गया।
किसान आंदोलन में विरोध के चलते रद्द हुआ था जींद आना
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान एक बार कंगना का जींद का दौरा फाइनल हुआ था, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान विरोध के चलते उनका जींद आगमन रद्द हो गया था। बाद में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के कर्मचारियों ने कंगना रनौत के साथ अपनी फोटो भी करवाई।