{"_id":"6966a32d4895a7cdbb0a513e","slug":"150-families-celebrated-lohri-festival-in-the-get-together-hisar-news-c-21-hsr1020-790311-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: मिलन समारोह में 150 परिवारों ने मनाया लोहड़ी उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: मिलन समारोह में 150 परिवारों ने मनाया लोहड़ी उत्सव
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। भारत विकास परिषद (भाविप) की केशव शाखा ने लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर परिवार मिलन समारोह आयोजित किया। हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में पहुंचे शाखा से जुड़े 150 परिवारों ने गोसेवा भी की।
परिवार मिलन समारोह में बच्चों ने भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गीत एवं कविता प्रस्तुत किए। मातृशक्ति के लिए तिल, गुड़ एवं मूंगफली से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता रखी गई, इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली, नगर संघ चालक राहुल अग्रवाल और सत्य सुरेंद्र सिंगला प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।
सभी युगलों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय शास्त्रों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। अग्नि प्रज्ज्वलित कर सामूहिक रूप से लोहड़ी मनाई गई। रेवड़ी-मूंगफली बांटकर एवं सुंदरी मुंदरी हो गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
शाखा महिला संयोजिका सविता जैन एवं शाखा की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता अनुपमा अग्रवाल, मीनाक्षी लाहौरिया, रेखा अग्रवाल ने संचालन किया। इसमें कुसुम लाहौरिया, सविता बंसल, पिंकी गोयल, पूजा सिंगल, प्रीति जैन, मोनिका सिंगला आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर प्रांतीय वित्त सचिव माणिक मित्तल, शाखा सरपरस्त सुरेंद्र लाहौरिया, शाखाध्यक्ष मुकेश बंसल, सचिव दीपक गौतम, वित्त सचिव मुकुल मित्तल, उपाध्यक्ष शक्ति अग्रवाल, परीक्षित आर्य, अमित जैन एडवोकेट, वीरेंद्र लाहौरिया आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
परिवार मिलन समारोह में बच्चों ने भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गीत एवं कविता प्रस्तुत किए। मातृशक्ति के लिए तिल, गुड़ एवं मूंगफली से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता रखी गई, इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली, नगर संघ चालक राहुल अग्रवाल और सत्य सुरेंद्र सिंगला प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी युगलों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय शास्त्रों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। अग्नि प्रज्ज्वलित कर सामूहिक रूप से लोहड़ी मनाई गई। रेवड़ी-मूंगफली बांटकर एवं सुंदरी मुंदरी हो गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
शाखा महिला संयोजिका सविता जैन एवं शाखा की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता अनुपमा अग्रवाल, मीनाक्षी लाहौरिया, रेखा अग्रवाल ने संचालन किया। इसमें कुसुम लाहौरिया, सविता बंसल, पिंकी गोयल, पूजा सिंगल, प्रीति जैन, मोनिका सिंगला आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर प्रांतीय वित्त सचिव माणिक मित्तल, शाखा सरपरस्त सुरेंद्र लाहौरिया, शाखाध्यक्ष मुकेश बंसल, सचिव दीपक गौतम, वित्त सचिव मुकुल मित्तल, उपाध्यक्ष शक्ति अग्रवाल, परीक्षित आर्य, अमित जैन एडवोकेट, वीरेंद्र लाहौरिया आदि मौजूद रहे।