{"_id":"6966a2fe3eee2ad3d6033cfa","slug":"26-cctvs-scanned-to-reach-the-perpetrators-of-theft-worth-rs-2792-lakh-hisar-news-c-21-hsr1020-790308-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: 27.92 लाख की चोरी करने वालों तक पहुंचने के लिए खंगाले 26 सीसीटीवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: 27.92 लाख की चोरी करने वालों तक पहुंचने के लिए खंगाले 26 सीसीटीवी
विज्ञापन
विज्ञापन
अग्रोहा।(हिसार)। गांव नंगथला में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में हुई 27.92 लाख की चोरी की घटना के बाद पुलिस की 5 टीमों ने मंगलवार को गांव में दुकानों-मकानों के बाहर लगे 26 सीसीटीवी की फुटेज जांची। पुलिस ने एरिया से मोबाइल डंप भी उठाए हैं, जिनकी जांच के लिए साइबर सेल का सौंपा गया है। पुलिस की एक टीम जांच के लिए फतेहाबाद भी पहुंची। हिसार जिले में बैंक की 42 शाखाओं में से 24 पर सुरक्षाकर्मी नहीं हैं।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने अपने बैंकों को लेनदेन के हिसाब से अलग अलग श्रेणियाें में बांटा हुआ है, जिसमें 3-4 करोड़ महीने का लेनदेन करने वाली बैंक शाखाओं में सुरक्षा कर्मी नियुक्त किए हैं। 10 करोड़ से अधिक का लेनदेन करने वाली शाखा में ही सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिसमें हिसार मुख्यालय भी शामिल है। चोरी की घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने इस बारे में रिपोर्ट तलब कर ब्योरा मांगा है। मंगलवार को बैंक में काम शुरू हो गया। बैंक प्रबंधन ने बैंक की तोड़ी गई दीवार को कंकरीट से बंद कराया है। बैंक परिसर में सीसीटीवी दोबारा से चालू किए गए। मंगलवार को ग्राहकों का आवागमन सामान्य से कम रहा।
ये था मामला
रविवार रात को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नंगथला में चोर बैंक की दीवार तोड़कर करीब दो फुट के लगभग छेद कर अंदर तिजोरी से 27.92 लाख रुपये चुरा कर ले गए थे। चोरों ने अंदर घुसते ही सीसीटीवी की तार काट दी थी, जिसके चलते सीसीटीवी में केवल एक नकाबपोश व्यक्ति का सिर ही नजर आ रहा है। सोमवार को पुलिस कार्रवाई के चलते दिन भर बैंक बंद रखा गया था। ग्राहकों को लौटना पड़ा था।
अग्रोहा थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि अग्रोहा थाना, सीआईए सहित चार टीम जांच में लगी हैं। अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं। मेन रोड के सीसीटीवी कैमरों से कुछ सुराग लगने की संभावना है। बैंक के अंदर से मिली फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बैंक की सुरक्षा को लेकर जानकारी नहीं दे सकूंगा। बैंक की सुरक्षा को लिए एहतियात बरते जा रहे हैं। चोरी के मामले में पुलिस की जांच चल रही है।
सतीश शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
Trending Videos
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने अपने बैंकों को लेनदेन के हिसाब से अलग अलग श्रेणियाें में बांटा हुआ है, जिसमें 3-4 करोड़ महीने का लेनदेन करने वाली बैंक शाखाओं में सुरक्षा कर्मी नियुक्त किए हैं। 10 करोड़ से अधिक का लेनदेन करने वाली शाखा में ही सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिसमें हिसार मुख्यालय भी शामिल है। चोरी की घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने इस बारे में रिपोर्ट तलब कर ब्योरा मांगा है। मंगलवार को बैंक में काम शुरू हो गया। बैंक प्रबंधन ने बैंक की तोड़ी गई दीवार को कंकरीट से बंद कराया है। बैंक परिसर में सीसीटीवी दोबारा से चालू किए गए। मंगलवार को ग्राहकों का आवागमन सामान्य से कम रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये था मामला
रविवार रात को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नंगथला में चोर बैंक की दीवार तोड़कर करीब दो फुट के लगभग छेद कर अंदर तिजोरी से 27.92 लाख रुपये चुरा कर ले गए थे। चोरों ने अंदर घुसते ही सीसीटीवी की तार काट दी थी, जिसके चलते सीसीटीवी में केवल एक नकाबपोश व्यक्ति का सिर ही नजर आ रहा है। सोमवार को पुलिस कार्रवाई के चलते दिन भर बैंक बंद रखा गया था। ग्राहकों को लौटना पड़ा था।
अग्रोहा थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि अग्रोहा थाना, सीआईए सहित चार टीम जांच में लगी हैं। अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं। मेन रोड के सीसीटीवी कैमरों से कुछ सुराग लगने की संभावना है। बैंक के अंदर से मिली फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बैंक की सुरक्षा को लेकर जानकारी नहीं दे सकूंगा। बैंक की सुरक्षा को लिए एहतियात बरते जा रहे हैं। चोरी के मामले में पुलिस की जांच चल रही है।
सतीश शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक