{"_id":"69480a7053ba7f1a830e2444","slug":"cold-weather-in-haryana-fog-in-haryana-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में कड़ाके की सर्दी: यह जिला रहा सबसे ठंडा, कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त; आगे कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में कड़ाके की सर्दी: यह जिला रहा सबसे ठंडा, कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त; आगे कैसा रहेगा मौसम
माई सिटी रिपोर्टर हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:25 PM IST
सार
हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम को जमकर धुंध पड़ रही है। वहीं, दिन में हल्की धूप निकलने से ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई है।
विज्ञापन
नारनौल में सुबह के समय छाई धुंध
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रात के बाद अब दिन में भी ठंड ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। रविवार को कोहरे के साथ-साथ चली बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कहीं-कहीं शीत दिवस के हालात भी बन गए। पहली बार प्रदेश में दिन का तापमान गिरकर 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया। वहीं, नूंह में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। वहीं, नारनौल में दिन का तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री नीचे पहुंच गया, जिससे यहां शीत दिवस के हालात रहे। वहीं, नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा।
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 24 दिसंबर से ठंड का और कहर देखने को मिलेगा। यहीं नहीं पाला जमने की भी संभावना रहेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बादलों की आवाजाही और लगातार दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं के कारण नमी की मात्रा बढ़ गई है। यही वजह है कि बादलों के साथ कोहरा देखने को मिला। इस दौरान दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज हुई है। कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा । 24 दिसंबर से उत्तरी बर्फीली हवाओं से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में हाड़कंपा देने वाली सूखी ठंड, शीतलहर और पाला जमने की संभावना बन रही है। 29 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 24 दिसंबर से ठंड का और कहर देखने को मिलेगा। यहीं नहीं पाला जमने की भी संभावना रहेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बादलों की आवाजाही और लगातार दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं के कारण नमी की मात्रा बढ़ गई है। यही वजह है कि बादलों के साथ कोहरा देखने को मिला। इस दौरान दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज हुई है। कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे ऐसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा । 24 दिसंबर से उत्तरी बर्फीली हवाओं से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में हाड़कंपा देने वाली सूखी ठंड, शीतलहर और पाला जमने की संभावना बन रही है। 29 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।
कोहरे के कारण 50 से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं दे सके परीक्षा
रविवार को कोहरे के कारण 50 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके। दरअसल, रविवार को केंद्र सरकार की योजना श्रेष्ठा के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर शहर में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित किया गया था। मगर, महेंद्रगढ़, भिवानी व चरखी दादरी जिले के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे। हालांकि उनका कहना था कि वे सिर्फ 5 मिनट ही लेट पहुंचे। मगर, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।
यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा असर
कोहरे के कारण हिसार से सुबह 6:20 बजे रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन नंबर 59631 को रविवार को स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा गोरखधाम सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12556 अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 40 मिनट, जयपुर से बठिंडा की ट्रेन साढ़े तीन घंटे और मेरठ से श्रीगंगानगर जाने वाली 14029 नंबर की ट्रेन 1 घंटा 10 मिनट की देरी हिसार पहुंची।
ये रहा तापमान
अंबाला- 19.5-9.5
हिसार- 18.5-10.5
करनाल- 17.8-9.0
नारनौल- 17.5-5.2
रोहतक- 18.7-10.8
भिवानी- 20.0-6.5
फरीदाबाद- 15.0-11.2
गुरुग्राम- 15.6-10.7
जींद- 16.2-10.9
नूंह- 13.5-11.2
सिरसा- 18.5-11.3
पंचकूला- 20.8-8.7
रविवार को कोहरे के कारण 50 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके। दरअसल, रविवार को केंद्र सरकार की योजना श्रेष्ठा के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर शहर में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित किया गया था। मगर, महेंद्रगढ़, भिवानी व चरखी दादरी जिले के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे। हालांकि उनका कहना था कि वे सिर्फ 5 मिनट ही लेट पहुंचे। मगर, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।
यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा असर
कोहरे के कारण हिसार से सुबह 6:20 बजे रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन नंबर 59631 को रविवार को स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा गोरखधाम सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12556 अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 40 मिनट, जयपुर से बठिंडा की ट्रेन साढ़े तीन घंटे और मेरठ से श्रीगंगानगर जाने वाली 14029 नंबर की ट्रेन 1 घंटा 10 मिनट की देरी हिसार पहुंची।
ये रहा तापमान
अंबाला- 19.5-9.5
हिसार- 18.5-10.5
करनाल- 17.8-9.0
नारनौल- 17.5-5.2
रोहतक- 18.7-10.8
भिवानी- 20.0-6.5
फरीदाबाद- 15.0-11.2
गुरुग्राम- 15.6-10.7
जींद- 16.2-10.9
नूंह- 13.5-11.2
सिरसा- 18.5-11.3
पंचकूला- 20.8-8.7