{"_id":"68b5eafc029aefe2b00aed66","slug":"court-will-give-its-decision-on-jyoti-malhotra-s-default-bail-today-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: आज ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में किया जाएगा पेश, डिफॉल्ट बेल पर अदालत सुनाएगी फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: आज ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में किया जाएगा पेश, डिफॉल्ट बेल पर अदालत सुनाएगी फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, हिसार
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 02 Sep 2025 12:21 AM IST
सार
ज्योति मल्होत्रा की अधूरी जांच के आधार पर डिफॉल्ट बेल मामले में पुलिस ने सोमवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में अपना जवाब दाखिल किया।
विज्ञापन
ज्योति मल्होत्रा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
जासूसी के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की अधूरी जांच के आधार पर डिफॉल्ट बेल मामले में पुलिस ने सोमवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में अपना जवाब दाखिल किया। ज्योति मल्होत्रा के वकील ने पुलिस की ओर से रखे गए तर्कों पर बहस की। अदालत ने दोनाें पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। पूरी चार्जशीट दिए जाने और डिफॉल्ट बेल मामले में अदालत मंगलवार को फैसला सुनाएगी। मंगलवार को ज्योति को अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाएगा।
Trending Videos
सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में दी गई एप्लीकेशन में पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के मामले की मीडिया ब्रीफिंग पर रोक, पंचकूला लैब से प्राप्त डेटा का हिस्सा, ज्योति की चार्जशीट में सील चैट का हिस्सा न आरोपी को न देने की मांग की थी। इस पर 29 अगस्त को बहस के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि अभी हमारी जांच पूरी नहीं हुई है। ऐसे में संवेदनशील जानकारी देने से जांच प्रभावित हो सकती है। इसलिए आरोपी पक्ष को खुफिया जानकारी नहीं दी जाए। कुमार मुकेश ने सरकारी वकील के इस बिंदु को आधार बनाते हुए ज्योति मल्होत्रा के लिए डिफॉल्ट बेल की याचिका दायर की है,।जिस पर अदालत ने पुलिस से शनिवार को जवाब मांगा था। 30 अगस्त को पुलिस ने अदालत से एक सितंबर तक का समय मांगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरा चालान देना ही होगा
ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने भारतीय न्याय संहिता 193 की धारा 7 का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस ने 14 अगस्त का चालान पेश किया, इसके 11 दिन बाद 25 अगस्त को एप्लीकेशन दी कि हम पूरी चार्जशीट नहीं दे सकते। 11 दिन बाद इस एप्लीकेशन का क्या अर्थ है। ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का हवाला देकर पुलिस दस्तावेज देने से इन्कार नहीं कर सकती। पुलिस दोनों चालान की प्रति हमें दे, ताकि हम अपना जवाब तैयार कर सकें।