{"_id":"68a0b3fda002038812002435","slug":"harish-malhotra-statement-on-jyoti-spy-case-hisar-2025-08-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मेरी बेटी निर्दोष: कोर्ट में करूंगा ज्योति से मुलाकात, रक्षाबंधन के दिन भी भावुक हो गई थी मेरी बेटी'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मेरी बेटी निर्दोष: कोर्ट में करूंगा ज्योति से मुलाकात, रक्षाबंधन के दिन भी भावुक हो गई थी मेरी बेटी'
माई सिटी रिपोर्टर हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 16 Aug 2025 10:08 PM IST
सार
ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। अभी मुझे चार्जशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सोमवार को अदालत में ज्योति की पेशी होगी तो मैं मिलने जाऊंगा।
विज्ञापन
हरीश मल्होत्रा और ज्योति मल्होत्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला से बातचीत में ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। अभी मुझे चार्जशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सोमवार को अदालत में ज्योति की पेशी होगी तो मैं मिलने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जब रक्षाबंधन के दिन उससे मिलने गया तो वह भावुक हो गई थी।मैंने उसे हौसला देते हुए कहा कि तू घबरा मत जल्द ही बाहर आएगी। तूने कुछ किया ही नहीं तो डरना किस बात का।
पाकिस्तान के बाद चीन की यात्रा के बाद निशाने पर आई ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के बाद चीन की यात्रा पर गई। भारत के दुश्मन माने जाने वाले इन दोनों देशों में वीजा आसानी से नहीं मिलता। पाकिस्तान के तुरंत बाद ज्योति का तुरंत चीन जाना जांच एजेंसियों को अखरा। जिसके बाद जांच एजेंसियों ने उसकी निगरानी शुरू की। पाकिस्तानी एजेंटों के साथ वीडियो व अन्य साक्ष्य मिलने पर जांच एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया।
Trending Videos
पाकिस्तान के बाद चीन की यात्रा के बाद निशाने पर आई ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के बाद चीन की यात्रा पर गई। भारत के दुश्मन माने जाने वाले इन दोनों देशों में वीजा आसानी से नहीं मिलता। पाकिस्तान के तुरंत बाद ज्योति का तुरंत चीन जाना जांच एजेंसियों को अखरा। जिसके बाद जांच एजेंसियों ने उसकी निगरानी शुरू की। पाकिस्तानी एजेंटों के साथ वीडियो व अन्य साक्ष्य मिलने पर जांच एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
16 मई को हुई थी गिरफ्तार
16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने तीन महीने तक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है।
ज्योति की 18 अगस्त को होगी पेशी
ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी थी। ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra Case: इस दिन कोर्ट में होगी ज्योति की पेशी, 14 अगस्त को एसआईटी ने दाखिल की थी चार्जशीट
16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने तीन महीने तक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है।
ज्योति की 18 अगस्त को होगी पेशी
ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी थी। ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra Case: इस दिन कोर्ट में होगी ज्योति की पेशी, 14 अगस्त को एसआईटी ने दाखिल की थी चार्जशीट