सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Hisar SI murder case: Police arrested 5 accused, recovered a car and two scooters from the spot

हिसार में SI की हत्या का मामला: पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मौके से एक कार और दो स्कूटी बरामद

माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 07 Nov 2025 04:27 PM IST
सार

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि एसआई रमेश कुमार की सिरसा पोस्टिंग थी। वह डेपुटेशन पर हिसार एडीजीपी ऑफिस में शिकायत शाखा में कार्यरत थे। उनकी पीट-पीटकर हत्या नहीं हुई है। उनके सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है।

विज्ञापन
Hisar SI murder case: Police arrested 5 accused, recovered a car and two scooters from the spot
आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हुड़दंग का विरोध करने पर हरियााणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ईंटों से हमलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भाग रहे 3 युवकों के हाथ और पैर में फ्रेक्चर भी आए हैं।पुलिस ने मौके से एक कार तथा दो दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

Trending Videos


एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआई रमेश कुमार की सिरसा पोस्टिंग थी। फिलहाल वह डेपुटेशन पर एडीजीपी ऑफिस हिसार में शिकायत शाखा में कार्यरत थे। एसआई के सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है। एसआई रमेश कुमार ड्यूटी पर नहीं थे। हमला करने वाले उनके ही दूर के रिश्तेदार भी हैं। पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।जिसमें ढाणी श्यामलाल निवासी 54 वर्षीय महेंद्र उर्फ गब्बर, महेंद्र उर्फ गब्बर का बेटा 20 वर्षीय बेटा सुभाष, विनोद नगर गली नं 5 निवासी निवासी 33 वर्षीय प्रवीण, तिलकनगर नजदीक बाबा बालक नाथ मंदिर निवासी 33 वर्षीय जतिन , मुल्तानी चौक निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गली के बाहर करीब 15 युवक हुड़दंग कर रहे थे। शोर शराबा सुनकर एसआई रमेश घर से बाहर निकले और युवकों को शोर शराबा करने से रोका। कुछ देर बाद युवक दोबारा वापस आए। उन सभी ने एसआई रमेश को घेर लिया। ईंटों से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर अपने दो वाहन मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को कब्जे में ले लिया। 5 आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी एसआई के ही दूर के रिश्तेदार है।

एसआई रमेश हिसार स्थित एडीजीपी ऑफिस में तैनात थे। जनवरी 2026 में ही उनकी रिटायरमेंट होनी थी। एसआई रमेश के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा हिमाचल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, एक बेटी गुरुग्राम में जॉब करती है। सबसे बड़ी बेटी शादीशुदा है।

57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार पिछले करीब दस साल से एडीजीपी ऑफिस में तैनात थे। ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि वीरवार रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक हुड़दंग और गाली गलौज कर रहे थे।एसआई रमेश कुमार भी घर पर ही थे। शोर शराबा होने करने वाले युवकों को डांट लगाते हुए हुड़दंग करने से रोका। जिसके बाद वह लोग चले गए। करीब एक घंटे बाद युवक कार और दोपहिया वाहनों से दोबारा वापस आए।

रमेश के घर के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। रमेश एक बार फिर घर से बाहर निकले और युवकों को रोका तो उन्होंने डंडों-ईंटों से उन पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए। भागते वक्त हमलावर अपनी कार और 2 दोपहिया वाहन मौके पर ही छोड़ गए। दो तीन लोगों ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। पड़ोस के लोगों ने रमेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि एसआई रमेश कुमार की सिरसा पोस्टिंग थी। वह डेपुटेशन पर हिसार एडीजीपी ऑफिस में शिकायत शाखा में कार्यरत थे। उनकी पीट-पीटकर हत्या नहीं हुई है। उनके सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है। एसआई रमेश ड्यूटी पर नहीं थे।हमला करने वाले भी उनके ही दूर के रिश्तेदार थे। पुलिस ने 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

करीब 15 युवकों ने एक साथ हमला किया। हमलावरों ने मौके पर पड़ी ईंटों को ही हथियार की तरह इस्तेमाल कर हमला किया। पुलिस ने मृतक के भतीजे अमित कुमार के बयान पर थाना एचटीएम थाना पुलिस हिसार 10 लोग के खिलाफ नामजद किया गया है। बाकी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और दो स्कूटी बरामद की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed