{"_id":"683563e550f26b023507ad15","slug":"jyoti-malhotra-father-harish-reached-hisar-jail-to-meet-his-daughter-he-is-in-judicial-custody-for-14-days-2025-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: बेटी से मिलने हिसार की जेल नंबर 2 में पहुंचे पिता हरीश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: बेटी से मिलने हिसार की जेल नंबर 2 में पहुंचे पिता हरीश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है बंद
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 27 May 2025 01:05 PM IST
सार
हिसार जिला कोर्ट ने ज्योति की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिसारत में भेज दिया है। अब वह जेल नंबर 2 में हैं।
विज्ञापन
हरीश मल्होत्रा, ज्योति के पिता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने मंगलवार को हिसार की जेल नंबर 2 में अपनी बेटी से मुलाकात की। ज्योति पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी, दानिश, के साथ संदिग्ध संपर्क और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।
Trending Videos
जांच में शामिल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने ज्योति से गहन पूछताछ की है, जिसमें उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, हिसार कोर्ट ने ज्योति की पुलिस रिमांड को हाल ही में चार दिन के लिए बढ़ाया था, और अब वह जेल नंबर 2 में हिरासत में हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ज्योति का किसी आतंकी साजिश, खासकर हाल के पहलगाम हमले, से कोई संबंध था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट किया है कि ज्योति के पास प्रत्यक्ष सैन्य या रक्षा जानकारी नहीं थी, लेकिन उनके संदिग्ध संपर्कों की गहन जांच जारी है।