{"_id":"6896e38a9a28cc01a90b7f0e","slug":"jyoti-malhotra-is-in-jail-in-hisar-on-charges-of-spying-for-pakistan-father-harish-came-to-tie-rakhi-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा, राखी बंधवाने पहुंचे पिता हरीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा, राखी बंधवाने पहुंचे पिता हरीश
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 09 Aug 2025 12:54 PM IST
सार
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार सेंट्रल जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से रक्षाबंधन के मौके पर उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने जेल में मुलाकात की। 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
हरीश मल्होत्रा, ज्योति के पिता
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता रक्षाबंधन के दिन अपनी बेटी से मिलने जेल पहुंचे। अपने पिता से मिलकर ज्योति रो पड़ी। ज्योति को गले लगाकर पिता भी भावुक हो गए। ज्योति का कोई सगा भाई- बहन नहीं है। ऐसे में ज्योति के पिता ही हर साल अपनी बेटी से राखी बंधवाते हैं। इस बार वह हिसार सेंट्रले जेल 2 में है तो पिता उससे मिलने के लिए जेल पहुंचे थे।
Trending Videos
अग्रसेन कालोनी निवासी यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 17 मई को गिरफ्तार किया था। ज्योत को न्यायिक हिरासत में रखा गया है। शनिवार को सेंट्रल जेल 2 में अपनी बेटी से मिलकर लौटे ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि त्योहार के दिन बेटी को अकेलापन महसूस न हो इसलिए उससे मिलने गए था। आज सभी लोगों को मिलने की छूट थी। मैंने ज्योति से राखी बंधवाई। उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राखी बांधने के बाद ज्योति रो पड़ी।मैंने उसे गला लगाते हुए कहा कि बेटी तुम जल्दी बाहर आओगी। बाहर आने पर ज्यादा मिठाई भी खिलाऊंगा , नई ड्रेस भी दिलाऊंगा। पुलिस को जल्द ही चालान पेश करना होगा। हरीश मल्होत्रा ने ज्योति से पूछा कि अंदर किसी तरह की दिक्कत तो नहीं।
आपके लिए खाने या कपड़े की जरूरत हो तो बताओ। ज्योति ने मना कर दिया। ज्योति ने पिता से कहा कि 90 दिन में पुलिस को चालान पेश करना ही होगा। अगर 15 अगस्त तक पुलिस ने चालान पेश नहीं किया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। हरीश मल्होत्रा ने बताया कि मैने ज्योति को बताया कि राष्ट्रपति को भी इस बारे में पत्र लिखा है। जिसमें न्याय की गुहार लगाई है।