{"_id":"6837dff27b20bd85d90bfa6a","slug":"jyoti-malhotra-lawyer-asked-court-for-documents-related-to-case-jyoti-went-to-pakistan-with-a-valid-visa-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: ज्योति के वकील बोले- वैध वीजा लेकर पाकिस्तान गई, यूटयूब-इंस्टाग्राम के लिए बनाए थे वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: ज्योति के वकील बोले- वैध वीजा लेकर पाकिस्तान गई, यूटयूब-इंस्टाग्राम के लिए बनाए थे वीडियो
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 29 May 2025 09:57 AM IST
सार
नौ दिन का रिमांड पूरा होने के बाद 26 मई को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एक सप्ताह पहले ज्योति के पिता ने मुझे वकील के तौर पर नियुक्त करने के लिए संपर्क किया था।
विज्ञापन
ज्योति मल्होत्रा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का केस अब वकील कुमार मुकेश लड़ेंगे। वकील ने अदालत में वकालतनामा जमा कराकर केस से जुड़े दस्तावेजों को उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने जेल में ज्योति से मुलाकात कर केस के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की। कुमार मुकेश ने कहा कि दो से तीन दिन में केस के दस्तावेज मिलने के बाद स्थिति साफ होगी। पूरे केस का अध्ययन करने के बाद जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे।
Trending Videos
बुधवार को मीडिया से बातचीत में कुमार मुकेश ने बताया कि 16 मई 2025 काे सिविल लाइन थाना के एसएचओ की शिकायत पर ज्योति मल्होत्रा पर आफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। 17 मई को ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया था। इसके बाद उसे दोबारा से चार दिन के रिमांड पर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ दिन का रिमांड पूरा होने के बाद 26 मई को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एक सप्ताह पहले ज्योति के पिता ने मुझे वकील के तौर पर नियुक्त करने के लिए संपर्क किया था। कुछ कारणों के चलते वकालतनामा पर ज्योति के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण कुछ देरी हुई। 27 मई को ज्योति के पिता जेल में उससे मिलने पहुंचे तो उन्होंने बातचीत की, जिसके बाद शाम को मैंने ज्योति से वकालतनामा पर हस्ताक्षर कराने के बाद उनका केस ले लिया है। मैंने ज्योति के केस में एफआईआर को विस्तार से पढ़ा है।
ज्योति तथा उनके पिता से भी पूरी डिटेल से बातचीत की है। अदालत में अब तक चले केस तथा पुलिस की ओर से जुटाए गए साक्ष्यों का ब्योरा मांगा है। मैंने अदालत में इसके लिए आवेदन किया है। मुझे अभी दस्तावेज की नकल नहीं मिली है। ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद 9 जून को अदालत में पेश किया जाएगा। कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति ने अलग -अलग शहरों तथा देशों में जाकर वीडियो बनाए हैं। उसने जो वीडियो बनाए वो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। वह हर बार वीजा लेकर वैध तरीके से पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन गई थी। वीजा के लिए उसकी दानिश से मुलाकात हुई थी। पाकिस्तानी दूतावास में बतौर अधिकारी नियुक्त होने के चलते ज्योति की मुलाकात ज्योति से हुई थी।