{"_id":"68345d4038c1dfe9a90eefe6","slug":"jyoti-malhotra-new-video-in-pakistan-guards-with-ak-47-youtuber-scottish-made-this-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: पाकिस्तान में ज्योति का नया Video... एके-47 वाले गार्ड्स दिखे साथ, स्कॉटिश यूट्यूबर भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: पाकिस्तान में ज्योति का नया Video... एके-47 वाले गार्ड्स दिखे साथ, स्कॉटिश यूट्यूबर भी हैरान
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 26 May 2025 06:09 PM IST
सार
दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।
विज्ञापन
पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पाकिस्तान के एके-47 लिए 6 गार्ड्स के साथ बाजार में घूम रही है। ये वीडियो पाकिस्तान के अनारकली बाजार का है। यह वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल ने बनाया है।
Trending Videos
वीडियो में ज्योति, कैलम से पूछती है कि क्या आप पहली बार पाकिस्तान आए हो। इस पर कैलम कहता है कि मैं पांचवीं बार आया हूं। ज्योति पूछती है कि पाकिस्तान आपको कैसा लगा? कैलम पाकिस्तान के हक का नारा लगाता है। इसके बाद ज्योति पूछती है कि आप कभी इंडिया आए हो? मैं इंडिया से हूं। कैलम इस पर हां में जवाब देता है। फिर कैलम ज्योति से पूछता है कि आपको पाकिस्तान कैसा लगा? इस पर ज्योति कहती है कि बहुत पसंद आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौंकाने वाली बात है कि ज्योति के साथ दिखाई देने वाले छह लोग पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं। इन लोगों के हाथ में एके-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को वीआईपी जैसी सुरक्षा दे रहे हैं। इन गनर्स ने जो जैकेट्स पहनी हुई हैं, उस पर 'नो फीयर' लिखा हुआ है। वीडियो में स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा है कि एक सामान्य यूट्यूबर के लिए इतनी भारी सिक्योरिटी देखकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि आखिरी इतनी बंदूकों की जरूरत क्या है। देखिए कैसे उन्हें बंदूकधारियों ने घेरा हुआ है।
हिसार कोर्ट में पेशी के बाद ज्योति मल्होत्रा को भेजा जेल
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार ज्योति को सोमवार को हिसार पुलिस पेशी के लिए हिसार कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने अंदर के गेट बंद कर दिए गए थे और भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। ज्योति के लिए तीसरी बार रिमांड मांगे जाने के आसार बेहद कम थे, वैसा ही हुआ भी और कोर्ट पेशी के बाद ज्योति को जेल भेज दिया गया।
ज्योति के मोबाइल की डिलीट कॉल डिटेल पुलिस को मिली
पुलिस ज्योति को पारदर्शी शीशे वाली गाड़ी में लेकर कोर्ट पहुंची थी। जबकि पिछली बार काले शीशे वाली स्कॉर्पियो में लेकर आई थी। ज्योति को इससे पहले पहली बार पांच दिन और दूसरी बार चार दिन के अतिरिक्त रिमांड पर लिया गया था। सोमवार को चार दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया था। ज्योति को सुबह ही कोर्ट में पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ज्योति को करीब दोपहर साढ़े तीन बजे कोर्ट में लेकर पहुंची थी। करीब 45 मिनट की प्रक्रिया के बाद ज्योति को पुलिस कोर्ट से लेकर चल पड़ी। इससे पहले पुलिस से ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि अभी लैपटॉप से डिलीट डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।