{"_id":"6966a2b20e7e36e49a0a0587","slug":"monday-night-was-the-coldest-of-the-season-with-the-minimum-temperature-reaching-15-degrees-hisar-news-c-21-hsr1005-790335-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सीजन की सबसे ठंडी सोमवार की रात, न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सीजन की सबसे ठंडी सोमवार की रात, न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री पहुंचा
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। सोमवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही अति शीतलहर की रही स्थिति भी रही। उधर भारतीय मौसम विभाग ने 14 व 15 जनवरी को घने कोहरे व गंभीर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई। मगर जल्द ही मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। लोगों ने धूप का खूब आनंद उठाया। हालांकि इस दौरान तेज गति की बर्फीली हवाएं भी चलती रहीं लेकिन तेज धूप ने हवाओं का असर कम कर दिया। धूप निकलने का असर दिन के तापमान पर भी पड़ा और अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 19.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में सोमवार के मुकाबले 1.1 डिग्री की गिरावट आई और यह 1.5 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम रहा।
पिछले दिनों ये रहा न्यूनतम तापमान
12 जनवरी-2.6
11 जनवरी-2.2
10 जनवरी-4.0
09 जनवरी-5.1
08 जनवरी-6.0
07 जनवरी-8.2
06 जनवरी-7.7
Trending Videos
मंगलवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई। मगर जल्द ही मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। लोगों ने धूप का खूब आनंद उठाया। हालांकि इस दौरान तेज गति की बर्फीली हवाएं भी चलती रहीं लेकिन तेज धूप ने हवाओं का असर कम कर दिया। धूप निकलने का असर दिन के तापमान पर भी पड़ा और अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 19.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में सोमवार के मुकाबले 1.1 डिग्री की गिरावट आई और यह 1.5 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दिनों ये रहा न्यूनतम तापमान
12 जनवरी-2.6
11 जनवरी-2.2
10 जनवरी-4.0
09 जनवरी-5.1
08 जनवरी-6.0
07 जनवरी-8.2
06 जनवरी-7.7