{"_id":"683443d94512046338078da9","slug":"police-took-jyoti-malhotra-to-hisar-court-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: अदालत ने यूट्यूबर ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, हिसार कोर्ट में हुई थी पेशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: अदालत ने यूट्यूबर ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, हिसार कोर्ट में हुई थी पेशी
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 26 May 2025 04:43 PM IST
सार
सोमवार को ज्योति मल्होत्रा को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस को ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि अभी लैपटॉप से डिलीट डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।
विज्ञापन
jyoti malhotra
- फोटो : Facebook @TravelWithJo
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति को हिसार पुलिस पेशी के लिए हिसार कोर्ट लेकर पहुंची थी। ज्योति मल्होत्रा को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जानकारी के मुताबकि ज्योति को हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। यह महिलाओं की जेल है।
Trending Videos
पेशी के दौरान कोर्ट के अंदर के गेट बंद कर दिए गए थे और भारी पुलिसबल को मौके पर तैनात किया गया था।ज्योति को इससे पहले पांच दिन और दूसरी बार चार दिन के रिमांड पर लिया गया था। रविवार शाम को चार दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योति को सुबह ही कोर्ट में पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पुलिस ज्योति को करीब साढ़े तीन बजे कोर्ट में लेकर पहुंची। आज यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हिसार एसपी शशांक कुमार ज्योति की कोर्ट में पेशी के बाद प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं। वहीं, पुलिस को ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि अभी लैपटॉप से डिलीट डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।
संबंधित वीडियो-
ये भी पढ़ें: जासूस ज्योति केस में बड़ा खुलासा: मोबाइल से मिली डिलीट डेटा रिपोर्ट, पाकिस्तान से है कनेक्शन