ISI एजेंट के पॉडकास्ट में वर्चुअली जुड़ी थी ज्योति: वीडियो हो रहा वायरल, कहा- पाक की मिट्टी मुझे खींचती है
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ISI एजेंट नासिर ढिल्लों के पॉडकास्ट में भी शामिल हुई थी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। डिटेल में पढ़ें खबर...
विस्तार
मालूम हो कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में नासिर ढिल्लो का आईएसआई के साथ संपर्क मिला है। पंजाब से जासूसी की शक में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर भी इसके संपर्क में था। 25 मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में ज्योति ने कहा हमने पाकिस्तान के बारे में बहुत कुछ ऐसा-वैसा सुना। लेकिन यहां आकर पता चला कि नफरत वाली कोई बात नहीं है।
हिंदू जत्थे और वीजा एजेंट के बारे में बताया
ज्योति कहती है कि हिंदुओं की पाकिस्तान यात्रा में इस बार जत्थे में 112 लोग थे। मगर, मेरी वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इस बार संख्या डबल हो जाएगी। ज्योति ने कहा कि यहां बजाज जी हैं, उनसे संपर्क कर सकते हैं। वीजा के लिए वो ही अप्लाई करते हैं। नासिर पूछता है कि बजाज जी का नंबर कहां से मिलेगा, तब ज्योति कहती है कि मैं आपको दे दूंगी, मैंने अपने ब्लॉग में भी उनका नंबर डाल रखा है।
सिंगल आदमी को नहीं मिलता वीजा- ज्योति
ज्योति कहती है कि कई बार सिंगल आदमी को वीजा नहीं मिलता। यहां पर शक करते हैं, तब नासिर पूछता है कि सिंगल पर डाउट क्यों होता है। इस पर ज्योति हंसते हुए कहती है कि सिंगल शरारती होते हैं। मुझे भी वीजा लेने के लिए यकीन बनाना पड़ा। मुझे बताना पड़ा कि मेरे दादा और दादी वहीं से हैं।
ये भी पढ़ें: हिमानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: महज डेढ़ लाख रुपये के लिए की हत्या, आरोपी सचिन ने गहने गिरवी रख लिया लोन