{"_id":"696551843050ed3e8c03791e","slug":"teenager-dies-in-car-collision-accident-captured-on-cctv-hisar-news-c-21-hsr1020-789441-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: कार की टक्कर से किशोर की मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: कार की टक्कर से किशोर की मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। तोशाम रोड पर सेक्टर 9-11 मोड़ के नाके के पास रविवार शाम कार की टक्कर से 17 वर्षीय यशवंत की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त स्वास्तिक शर्मा घायल हो गया। हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कार के नंबर की पहचान नहीं हो सकी है।
बरवाला रोड स्थित सुंदर नगर निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मोती बाजार में गंगवा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को उनका बेटा यशवंत अपने दोस्त स्वास्तिक शर्मा (निवासी राजा पार्क, लाहोरिया चौक) के साथ बिना बताए घर से एनफील्ड बाइक लेकर चला गया। जानकारी मिलने पर वह दोनों की तलाश में स्कूटी से निकल पड़े। जिंदल अस्पताल होते हुए आधार अस्पताल की ओर जाते समय उन्होंने देखा कि यशवंत और स्वास्तिक बाइक पर आगे जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा स्वास्तिक एक नेक्सॉन कार को क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान कार चालक ने वाहन का स्टेयरिंग बाईं ओर मोड़ दिया, जिससे बाइक का स्टेयरिंग कार से टकरा गया और पिछला टायर कार से लगने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में यशवंत का सिर पास स्थित पानी की टंकी से टकरा गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान यशवंत ने दम तोड़ दिया।
बरवाला रोड स्थित सुंदर नगर निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मोती बाजार में गंगवा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को उनका बेटा यशवंत अपने दोस्त स्वास्तिक शर्मा (निवासी राजा पार्क, लाहोरिया चौक) के साथ बिना बताए घर से एनफील्ड बाइक लेकर चला गया। जानकारी मिलने पर वह दोनों की तलाश में स्कूटी से निकल पड़े। जिंदल अस्पताल होते हुए आधार अस्पताल की ओर जाते समय उन्होंने देखा कि यशवंत और स्वास्तिक बाइक पर आगे जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा स्वास्तिक एक नेक्सॉन कार को क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान कार चालक ने वाहन का स्टेयरिंग बाईं ओर मोड़ दिया, जिससे बाइक का स्टेयरिंग कार से टकरा गया और पिछला टायर कार से लगने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में यशवंत का सिर पास स्थित पानी की टंकी से टकरा गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान यशवंत ने दम तोड़ दिया।