{"_id":"696551f7c0848e841100e996","slug":"workers-will-start-a-sit-in-at-gangwas-residence-from-the-17th-hisar-news-c-21-hsr1020-789442-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: गंगवा के आवास पर 17 से महापड़ाव शुरू करेंगे मजदूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: गंगवा के आवास पर 17 से महापड़ाव शुरू करेंगे मजदूर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौंद। निर्माण मजदूरों और मनरेगा मजदूरों ने योजना का नाम बदलने के बहाने उनके अधिकारों को सीमित करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में संयुक्त निर्माण मोर्चा के आह्वान पर 17 जनवरी को डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद मजदूर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर दो दिवसीय महापड़ाव शुरू करेंगे।
इसके लिए तहत तहसील क्षेत्र के गांव पाली, राजपुरा, माढ़ा और माजरा में सोमवार को नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान फूल कुमार मिलकपुर ने की और मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर लोहान ने बताया कि सरकारी नीतियों के कारण भवन निर्माण मजदूरों का पोर्टल लंबे समय से बंद है जिससे पंजीकरण, नवीनीकरण और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। साथ ही मनरेगा मजदूरों के काम के दिन घटाए जा रहे हैं और भुगतान में देरी हो रही है। इस अवसर पर फूल कुमार, सतबीर माढ़ा, संतोष राजपुरा, शशि बाला, सुमन, कविता, सोमबीर, रतन सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसके लिए तहत तहसील क्षेत्र के गांव पाली, राजपुरा, माढ़ा और माजरा में सोमवार को नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान फूल कुमार मिलकपुर ने की और मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर लोहान ने बताया कि सरकारी नीतियों के कारण भवन निर्माण मजदूरों का पोर्टल लंबे समय से बंद है जिससे पंजीकरण, नवीनीकरण और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। साथ ही मनरेगा मजदूरों के काम के दिन घटाए जा रहे हैं और भुगतान में देरी हो रही है। इस अवसर पर फूल कुमार, सतबीर माढ़ा, संतोष राजपुरा, शशि बाला, सुमन, कविता, सोमबीर, रतन सिंह आदि मौजूद रहे।