{"_id":"6965515505bbb0af6f0e6338","slug":"there-will-also-be-a-facility-of-breastfeeding-room-in-the-womens-toilets-of-the-municipal-corporation-hisar-news-c-21-hsr1005-789184-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नगर निगम के महिला शौचालयों में स्तनपान कक्ष की भी होगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नगर निगम के महिला शौचालयों में स्तनपान कक्ष की भी होगी सुविधा
विज्ञापन
बस अड्डा परिसर में निर्माणाधीन पिंक एस्पिरेशनल टॉयलेट।
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम की तरफ से महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि इन शौचालयों में स्तनपान कक्ष भी बनाए जाएंगे, जहां महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवा सकेंगी। जल्द ही इन शौचालयों का निर्माण पूरा हो जाएगा।
नगर निगम पिंक एस्पिरेशनल टॉयलेट (गुलाबी आकांक्षी शौचालय) के नाम से दो शौचालयों का निर्माण करवा रहा है। ये शौचालय बस अड्डा परिसर और वार्ड 11 में बने स्वर्ण जयंती पार्क के पास बनाए जा रहे हैं। इन शौचालयों का भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। इन शौचालयों के बनने से महिलाओं को काफी फायदा होगा।
निगम प्रशासन के अनुसार बस अड्डे पर दिनभर महिलाओं का आवागमन होता है। वहीं स्वर्ण जयंती पार्क में भी काफी महिलाएं सुबह-शाम सैर के लिए आती हैं। इसके अलावा यहां पास ही बस क्यू शेल्टर भी बना हुआ है। इस कारण से यहां महिलाओं का काफी आना-जाना होता है।
-- -- --
ये होंगी सुविधाएं
इन शौचालयों में स्तनपान कक्ष बनाया जाएगा, जहां महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवा सकेंगी। इसके अलावा शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन होगी, जिससे महिलाएं सेनेटरी पैड ले सकेंगी। साथ ही इस्तेमाल किए गए सेनेटरी पैड को नष्ट करने के लिए शौचालय में इनसुलेटर मशीन भी होगी। वहीं दिव्यांगों के लिए भी शौचालय में सुविधा उपलब्ध होगी। शौचालयों में फीडबैक मशीन भी लगी होंगी, जिससे महिलाएं शौचालयों की सफाई व्यवस्था के संबंध में अपना फीडबैक दे सकेंगी।
-- -- -- -- -
शहर में बने हुए हैं 6 आकांक्षी शौचालय
इससे पहले निगम की तरफ से 6 आकांक्षी शौचालय भी बनाए गए हैं। ये शौचालय सेक्टर 14 सुभाष पार्क के पास, नगर निगम कार्यालय के बाहर, नगर निगम कार्यालय के अंदर, सेक्टर 16-17 जयहिंद पार्क, तोशाम रोड आईटीआई के पास बने हुए हैं। इन शौचालयों में भी काफी सुविधाएं हैं। हालांकि इनमें स्तनपान कक्ष की सुविधा नहीं है।
-- -- -- --
निगम के अन्य शौचालयों की सिथति
निगम ने 14 यूरिनल और 44 शौचालय एक एजेंसी को रखरखाव के लिए ठेके पर दिए हुए हैं। इसके अलावा 55 शौचालयों को रखरखाव के लिए विभिन्न मार्केट एसोसिएशन व संगठनों को दे रखे हैं। वहीं 16 यूरिनल व शौचालय सुलभ इंटरनेशनल नाम की संस्था को दिए हुए हैं।
-- -- --
दो पिंक एस्पिरेशनल टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें महिलाओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो सामान्य शौचालयों में उपलब्ध नहीं हैं।
- नीरज, निगमायुक्त, हिसार।
Trending Videos
नगर निगम पिंक एस्पिरेशनल टॉयलेट (गुलाबी आकांक्षी शौचालय) के नाम से दो शौचालयों का निर्माण करवा रहा है। ये शौचालय बस अड्डा परिसर और वार्ड 11 में बने स्वर्ण जयंती पार्क के पास बनाए जा रहे हैं। इन शौचालयों का भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। इन शौचालयों के बनने से महिलाओं को काफी फायदा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम प्रशासन के अनुसार बस अड्डे पर दिनभर महिलाओं का आवागमन होता है। वहीं स्वर्ण जयंती पार्क में भी काफी महिलाएं सुबह-शाम सैर के लिए आती हैं। इसके अलावा यहां पास ही बस क्यू शेल्टर भी बना हुआ है। इस कारण से यहां महिलाओं का काफी आना-जाना होता है।
ये होंगी सुविधाएं
इन शौचालयों में स्तनपान कक्ष बनाया जाएगा, जहां महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवा सकेंगी। इसके अलावा शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन होगी, जिससे महिलाएं सेनेटरी पैड ले सकेंगी। साथ ही इस्तेमाल किए गए सेनेटरी पैड को नष्ट करने के लिए शौचालय में इनसुलेटर मशीन भी होगी। वहीं दिव्यांगों के लिए भी शौचालय में सुविधा उपलब्ध होगी। शौचालयों में फीडबैक मशीन भी लगी होंगी, जिससे महिलाएं शौचालयों की सफाई व्यवस्था के संबंध में अपना फीडबैक दे सकेंगी।
शहर में बने हुए हैं 6 आकांक्षी शौचालय
इससे पहले निगम की तरफ से 6 आकांक्षी शौचालय भी बनाए गए हैं। ये शौचालय सेक्टर 14 सुभाष पार्क के पास, नगर निगम कार्यालय के बाहर, नगर निगम कार्यालय के अंदर, सेक्टर 16-17 जयहिंद पार्क, तोशाम रोड आईटीआई के पास बने हुए हैं। इन शौचालयों में भी काफी सुविधाएं हैं। हालांकि इनमें स्तनपान कक्ष की सुविधा नहीं है।
निगम के अन्य शौचालयों की सिथति
निगम ने 14 यूरिनल और 44 शौचालय एक एजेंसी को रखरखाव के लिए ठेके पर दिए हुए हैं। इसके अलावा 55 शौचालयों को रखरखाव के लिए विभिन्न मार्केट एसोसिएशन व संगठनों को दे रखे हैं। वहीं 16 यूरिनल व शौचालय सुलभ इंटरनेशनल नाम की संस्था को दिए हुए हैं।
दो पिंक एस्पिरेशनल टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें महिलाओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो सामान्य शौचालयों में उपलब्ध नहीं हैं।
- नीरज, निगमायुक्त, हिसार।