{"_id":"697db142a614a471fb0e5f17","slug":"tragic-accident-on-nh-9-in-hisar-one-dead-two-seriously-injured-in-collision-between-swift-car-and-truck-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिसार में एनएच-9 पर भीषण हादसा: स्विफ्ट कार की ट्रक से टक्कर में एक की मौत, दो घायल गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में एनएच-9 पर भीषण हादसा: स्विफ्ट कार की ट्रक से टक्कर में एक की मौत, दो घायल गंभीर
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
कार में कुल चार लोग सवार थे। कार चला रहा था बड़ोपल निवासी एक युवक, जबकि अन्य तीन यात्री आदमपुर और सदलपुर के निवासी थे। हादसे में सदलपुर निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। शेष दो घायलों को तुरंत हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त कार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर शनिवार की अल सुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Trending Videos
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे। कार चला रहा था बड़ोपल निवासी एक युवक, जबकि अन्य तीन यात्री आदमपुर और सदलपुर के निवासी थे। हादसे में सदलपुर निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। शेष दो घायलों को तुरंत हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि हादसा अल सुबह के समय हुआ, जब विजिबिलिटी कम थी और संभवतः नींद या तेज रफ्तार के कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई। ट्रक ड्राइवर की स्थिति के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग और ध्यान भटकने की आशंका जताई जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
