{"_id":"697db2c9907c46550b0e57b5","slug":"youth-couple-s-death-in-hansi-family-refuses-to-accept-bodies-they-were-having-a-drinking-party-on-rooftop-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांसी में युवक-युवती की मौत का मामला: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, छत पर कर रहे थे शराब पार्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हांसी में युवक-युवती की मौत का मामला: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, छत पर कर रहे थे शराब पार्टी
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई थी, जब शराब पार्टी के दौरान धक्का-मुक्की हुई और दोनों युवक-युवती खिड़की/छत से नीचे गिर गए थे। रजनी की मौके पर मौत हो गई थी।
पंचायत में पहुंचे लोग।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
काली देवी चौक के समीप एक कार्यालय की पहली मंजिल से गिरने की घटना में बुरी तरह घायल युवक विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले इसी हादसे में युवती रजनी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अब विकास के परिजनों ने जिला नागरिक अस्पताल में पंचायत बुलाई और शव लेने से साफ इनकार कर दिया है।
Trending Videos
परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि मर्डर है। उन्होंने दावा किया कि विकास को धक्का देकर नीचे फेंका गया। पुलिस अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए वे शव नहीं लेंगे और पोस्टमार्टम भी तभी करवाएंगे, जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ले।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि यह घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई थी, जब शराब पार्टी के दौरान धक्का-मुक्की हुई और दोनों युवक-युवती खिड़की/छत से नीचे गिर गए थे। रजनी (21 वर्ष, कलानौर निवासी) की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि विकास (26 वर्ष, हांसी निवासी) को गंभीर हालत में हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने शुरुआत से ही इसे हादसा नहीं मानते हुए साथियों पर धक्का देने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
